नशा तस्करी में महिला समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:32 PM (IST)
नशा तस्करी में महिला समेत तीन गिरफ्तार
नशा तस्करी में महिला समेत तीन गिरफ्तार

जासं, बठिडा: पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लीटर लाहन, 15 लीटर अवैध शराब व 3.200 किलोग्राम भुक्की बरामद की।

थाना नहियावाला के एएसआइ गुरलैब सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव हररायेपुर निवासी बिदर सिंह अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी का काम करता है। पुलिस ने गांव हररायेपुर में छापामारी कर 50 लीटर लाहन व अवैध शराब बनाने वाली भट्टी का सामान बरामद कर बिदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह थाना नहियांवाला के एएसआइ बलजीत सिंह ने गांव बलाहड़ बिझू से स्कूटी सवार परमजीत सिंह निवासी गुरु गोबिद सिंह नगर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा थाना नथाना के एएसआइ गुरदीप सिंह ने गांव चक्क फतेह सिंह वाला निवासी महिला वीरपाल कौर को तीन किलो 200 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। अवैध शराब और लाहन के साथ चार गिरफ्तार थाना सदर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गांव लखमीरवाला वासी जसविदर सिंह उर्फ बोबी व बलराज सिंह उर्फ जगी को बिना नंबर के मोटरसाइकिल व 96 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपितों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। इस तरह जोगा पुलिस ने गांव रल्ला वासी हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी को 150 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया, जबकि थाना झूनीर पुलिस ने गांव नंदगढ़ वासी गुरपाल सिंह को 150 लीटर लाहन सहित काबू किया। इसके अलावा थाना भीखी पुलिस ने गांव बीरखुर्द वासी भोला सिंह को 80 लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी