अवैध शराब व लाहन समेत तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन नशा तस्करों को अवैध शराब व लाहन समेत गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:29 PM (IST)
अवैध शराब व लाहन समेत तीन गिरफ्तार
अवैध शराब व लाहन समेत तीन गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन नशा तस्करों को अवैध शराब व लाहन समेत गिरफ्तार किया है।

थाना सदर के एएएसआइ बलविदर सिंह ने बीड़ तलाब बस्ती निवासी जसवीर सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर 10 लीटर अवैध शराब बरामद की और आरोपित को गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना रामा के हवलदार बलविदर सिंह ने गांव कणकवाल में नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार परगट सिंह निवासी गांव सेवेवाला को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 22 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ साधु सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मेहता में छापेमारी कर आरोपित सुखपाल सिंह को शराब की चालू भट्ठी के सामन, 40 किलो लाहन, सात बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। प्रतिबंधित दवा की 400 गोलियां और 50 शीशियों के साथ एक गिरफ्तार प्रतिबंधित दवा के तस्करों को पकड़ने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 400 गोलियां और 50 शीशियां बरामद कीं। आरोपित ट्रेन के जरिए दिल्ली से ड्रग्स खरीदकर लेकर आता था। आरोपित की पहचान गांव बल्लुआना निवासी जगदीप सिंह उर्फ गग्गी के रूप में हुई है।

जग्गी एक किसान परिवार से जुड़ा है और उसके पास साढ़े सात किल्ले जमीन है, लेकिन जल्दी अमीर बनने के लालच में वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। एसटीएफ के एएसआइ राजपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास मछली बाजार में पहुंची। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में कार के पास खड़े युवक के सामान की शक के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवा की 50 शीशियां 400 गोलियां बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी