संगत ब्लाक के हजारों किसान कल दिल्ली कूच करेंगे

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर 21 अप्रैल को पंजाब से विशाल लामबंदी के लिए संगत ब्लाक की बैठक प्रधान कुलवंत राय शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:06 PM (IST)
संगत ब्लाक के हजारों किसान कल दिल्ली कूच करेंगे
संगत ब्लाक के हजारों किसान कल दिल्ली कूच करेंगे

संवाद सूत्र, संगत मंडी : भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर 21 अप्रैल को पंजाब से विशाल लामबंदी के लिए संगत ब्लाक की बैठक प्रधान कुलवंत राय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चे की और मजबूती के लिए 21 अप्रैल को हजारों किसान मजदूर तथा महिलाएं दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बैठक में गेहूं की सुचारू खरीद न होने को लेकर भी राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया। नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के दावों के विपरीत गांव बंबीहा व रायके कलां सहित कई मंडियों में अभी तक भी गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। अगर जल्दी ही यह खरीद शुरू न हुई तो 22 अप्रैल को बठिडा-बादल रोड जाम किया जाएगा। इस मौके राम सिंह कोटगुरु, हरगोविद सिंह, इकबाल सिंह पथराला, चरणजीत सिंह मल्लवाला, काका सिंह संगत, जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी