मजदूरों ने घेरा वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कार्यालय

मजदूर मुक्ति मोर्चा ने रविवार से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के आगे पक्का मोर्चा लगा लिया गया है। हालांकि पुलिस ने वित्त मंत्री के दफ्तर के आगे बेरिकेडिग कर दी है लेकिन प्रदर्शनकारी वहीं जीटी रोड पर डेरा लगाकर बैठ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:14 PM (IST)
मजदूरों ने घेरा वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कार्यालय
मजदूरों ने घेरा वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कार्यालय

जागरण संवाददाता, बठिडा : मजदूर मुक्ति मोर्चा ने रविवार से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के आगे पक्का मोर्चा लगा लिया गया है। हालांकि पुलिस ने वित्त मंत्री के दफ्तर के आगे बेरिकेडिग कर दी है, लेकिन प्रदर्शनकारी वहीं जीटी रोड पर डेरा लगाकर बैठ गए हैं। इसके चलते जीटी रोड की एक सड़क को बंद करना पड़ गया है। इस दौरान वह महिलाओं के कर्ज माफ करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार और मनप्रीत बादल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों के अनुसार वे तब तक नहीं उठेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती।

मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष भगवंत समाओ, सचिव हरविदर सेमा, प्रेस सचिव प्रदीप गुरु, प्रदेश कमेटी मेंबर परमजीत कौर तथा सतनाम सिंह ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार दलितों व गरीबों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। इसके कारण मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन तेज करना पड़ा है। चुनाव में किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। कैप्टन अमरिदर सिंह कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल कर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं।

नेताओं ने महिलाओं के सिर चढ़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के कर्जे समेत गरीबों के सभी कर्जे माफ करने, गरीबों को आए हजारों रुपए के घरेलू बिजली बिल माफ करने, दलितों व गरीबों को रिहाइश बनाने के लिए जमीन वह फंड दिए देने, खेती कानूनों की तरह लेबर कानूनों में किए गए संशोधन भी रद करने की मांग की। इस मौके पर कामरेड निक्का सिंह, प्रितपाल सिंह, जसवंत पुहली, हरमन सिंह, सुखजीत, सुखजीवन, गुलाब खीवा, भोला झब्बर, कृष्णा मानसा, मनजीत कौर जोगा, जरनैल सिंह मानसा आदि भी शामिल थे। धरने में सर्वाधिक गिनती महिलाओं की है।

chat bot
आपका साथी