अध्यापकों को पक्का करने की मांग को लेकर जताया रोष

सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तर कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान दीपक बांसल की अगुआई में कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोष जाहिर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:01 PM (IST)
अध्यापकों को पक्का करने की मांग को लेकर जताया रोष
अध्यापकों को पक्का करने की मांग को लेकर जताया रोष

संस, बठिडा : सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तर कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान दीपक बांसल की अगुआई में कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोष जाहिर किया गया। नेताओं ने कहा कि दफ्तर के कर्मचारियों को पक्का करने के लिए वित्तीय विभाग की तरफ से 16 दिसंबर को प्रवानगी दी जा चुकी है, लेकिन मसले को बीच में लटका रखा है। कर्मचारियों की तरफ से शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला, कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संधू तक पहुंच की है। वह दफ्तरी कर्मचारियों को पक्का करने के लिए पंजाब के एजी अतुल नंदा से फाइल पास करवाने पर हाथ खड़े कर चुके हैं। नेताओं ने कहा कि दफ्तरी मुलाजिम लगातार मुख्यमंत्री को मिलने के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन कोई मुलाकात नहीं करवा रहा है। इस कारण मुलाजिमों की तरफ से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसकी शुरुआत 24 अप्रैल से श्री अमृतसर साहिब से की जाएगी। नेताओं ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्य करते करीब नौ हजार अध्यापकों को पंजाब सरकार की तरफ से पक्का कर दिया गया था। इस कारण वित्तमंत्री बजट स्पीच दौरान भी किया गया है, लेकिन अध्यापकों से कार्य करते करीब 900 कर्मचारियों के साथ गलत किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार का नौ हजार अध्यापकों को पक्का करने का फैसला सही है, तो फिर दफ्तरी कर्मचारियों की 16 महीनों से फाइल क्यों रोकी गई है। नेताओं ने कहा कि 11 फरवरी को कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ एजी पंजाब को फोन कर मसला हल करने की बात कही गई थी। इसके उपरांत 16 मार्च को कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में कैप्टन संदीप संधू से 30 मार्च को शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई थी, लेकिन मसला वहीं का वहीं है। नेताओं ने कहा कि अगर मसला हल न किया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी