किसानों का 22वें दिन भी धरना जारी

कमेटियां बनाकर किसानों घरों और दुकानों में जाकर लोगों से सहयोग की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:29 PM (IST)
किसानों का 22वें दिन भी धरना जारी
किसानों का 22वें दिन भी धरना जारी

संवाद सूत्र, सगत मंडी : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से दशहरे पर प्रधानमंत्री व कारपोरेट घरानों के पुतले जलाने के लिए कमेटियां बनाकर किसानों, घरों और दुकानों में जाकर लोगों से सहयोग की मांग की गई। किसान संगठनों की तरफ से लहराबेगा में टोल प्लाजा से पर्ची बंद करके, भुच्चो खुर्द में पेट्रोल पंप से तेल की बिक्री बंद करके और भुच्चो में निजी माल से खरीद बंद करके कारपोरेट घरानों का जिले में कारोबार ठप किया हुआ है। इसके अलावा भुच्चो मंडी में भाजपा नेता विनोद बिटा के घर का घेराव 12 बजे से 3 बजे तक लगातार जारी है। इस मौके पर होशियार सिंह, बलजीत सिंह, पाला सिंह, जगसीर सिंह, अमरीक सिंह, कुलवंत राय शर्मा, बिदर सिंह, परमजीत कौर, हरप्रीत कौर, कर्मजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी