विभिन्न हादसों में तीन लोग घायल

सोमवार रात्रि माल रोड पर एक ऑटो पर बैठे युवक पर दूसरे युवक ने राड से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:11 PM (IST)
विभिन्न हादसों में तीन लोग घायल
विभिन्न हादसों में तीन लोग घायल

जासं,बठिडा: सोमवार रात्रि माल रोड पर एक ऑटो पर बैठे युवक पर दूसरे युवक ने राड से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया। सहारा जनसेवा के सदस्यों ने घायल आकाश निवासी रेलवे स्टेशन रोड को अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह संगुआणा बस्ती में एक युवक सीढि़यां उतरता हुआ छत से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया। सहारा टीम ने घायल युवक सुभाष को अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्थानीय पावर हाउस रोड बत्तीवाला चौक में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में जानू मंडल वासी जनता नगर की बाजू टूट गई। सहारा टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अवैध शराब और लाहन समेत चार गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 570 लीटर लाहन और 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ मलकीत सिंह ने मैहना बस्ती में छापामारी कर 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर मनप्रीत सिंह निवासी मैहना बस्ती को गिरफ्तार किया। थाना नेहियांवाला के एएसआइ गमदूर सिंह ने गांव दान सिंह वाला में छापामारी कर 20 लीटर लाहन समेत बलवीर सिंह निवासी गांव बलाहड़ महिमा को गिरफ्तार किया। वहीं थाना मौड़ के हवलदार राम सिंह ने गांव घुम्मन कलां में छापामारी कर बलजीत सिंह को 400 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ पुलिस ने गांव रायके कलां में छापामारी कर 150 लीटर लाहन बरामद कर मक्खन सिंह निवासी गांव रायके कलां को गिरफ्तार किया। बिजली चोरी में अहाता संचालक को छह लाख का जुर्माना पावरकाम की एंटी पावर थेफ्ट टीम ने गाव कोटशमीर में एक अहाते पर चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करने पर संचालक को 6,63,809 रुपये का जुर्माना लगाया। सीनियर कार्यकारी इंजीनियर कमलजीत सिंह मान व उपमंडल अफसर इंजीनियर हिमाशू तंवर ने बताया कि गाव कोटशमीर में हरजसनीत सिंह अहाते में बिना किसी कनेक्शन के डायरेक्ट बिजली इस्तेमाल कर रहा था। बीते साल भी उसको 6,74,404 रुपये का जुर्माना किया गया था।

chat bot
आपका साथी