ब्लैक फंगस से एक की मौत, दो नए मरीज मिले

जिले में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:04 PM (IST)
ब्लैक फंगस से एक की मौत, दो नए मरीज मिले
ब्लैक फंगस से एक की मौत, दो नए मरीज मिले

जासं,बठिडा: जिले में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को ब्लैक फंगस के कारण एक मरीज की मौत हो गई, जबकि दो नए मरीज मिले हैं। ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ने वाला मरीज एम्स अस्पताल बठिडा में दाखिल था और कोविड पाजिटिव था। इसके साथ जिले में ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या सात पर पहुंच गई है, जिसमें चार मरीज बठिडा जिले के और तीन मरीज अन्य जिले से थे। इसी तरह शनिवार को विभिन्न निजी अस्पतालों में दाखिल दो नए ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 64 पर पहुंच गई है। इसमें 34 मरीज दूसरे जिले के हैं। कोरोना के 111 नए मरीज मिले, 252 हुए ठीक जिले में शनिवार को 111 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 252 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना के कारण आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 943 पर पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 36998 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 39748 हो गई है। अब तक जिले 344798 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1807 ही रह गई, जिसमें 1663 मरीज होमआइसोलेट है और 107 मरीज अनट्रेस हैैं, जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है। वैक्सीनेशन कैंप में 50 लोगों ने लगवाया टीका जय मां चितपूर्णी सेवा समिति की ओर से तेरा पंथ जैन सभा के सहयोग से जैन भवन में अध्यक्ष नरेश बिरला की अगुआई में कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डा. हरचंद सिंह व डीएमसी डा. रूबी ने किया। आइएमए के अध्यक्ष डा. जनक राज सिगला व मेडिकल अफसर डा. वरुण मित्तल ने शहरवासियों को टीका लगावाने की अपील की। समिति के महासचिव रमेश जिदल ने बताया कि इस मौके 50 व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया। इस मौके नरेश बिरला, सुरिदर पिटा, संजीव बोबी, अनिल पप्पू, सुरेश कुमार, संजीव, जीवन कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, जगदीश राम, हुकम चंद, बिट्टू शर्मा, सुनील कुमार, डा. देस राज, अनुज जैन, संजीव जैन, सुरिन्दर, सुनील जैन, मोना जैन आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी