ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता, जिले में बढ़ाई गई टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रान की दस्तक से एक बार फिर से चिता बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:34 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:34 AM (IST)
ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता, जिले में बढ़ाई गई टेस्टिंग और वैक्सीनेशन
ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता, जिले में बढ़ाई गई टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, बठिंडा: कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से एक बार फिर से चिता बढ़ गई है। नए वेरिएंट को फैलने में कुछ ही दिनों का समय लगता है, लेकिन लोगों द्वारा वैक्सीनेशन को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। नवंबर माह में बठिडा के कोविड के महज 50 ही मरीज मिले और चार की मौत हुई है, लेकिन लोगों द्वारा दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही बरती गई। ऐसे में अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान हुई दुखद घटनाएं फिर से हो सकती हैं।

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के मुताबिक अगर दोनों डोज लगी हों तो कम से कम गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है और अस्पताल में दाखिल होने से बचा जा सकता है। नए वेरिएंट को देखते हुए सेहत विभाग ने जहां एक बार फिर से सैपलिग बढ़ा दी है। वहीं कोरोना वैक्सीन पर जोर देना शुरू कर दिया है। सेहत विभाग ने फिर से वार्ड वाइज कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने की मुहिम शुरू कर दी है। वहीं पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को भी जागरूक कर उन्हें दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोरोना के नए वेरिएंट से बचा जा सके। इतना ही नहीं जिन लोगों ने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाई है, उनकी पहचान कर भी उनका भी टीकाकरण करने के लिए काम किया जा रहा है। एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण टीकाकरण प्रभावित एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण टीकाकरण का काफी काम प्रभावित हो रहा है, लेकिन कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए सेहत विभाग ने अन्य कर्मचारियों के अलावा अन्य सरकारी विभागों की मदद लेकर 100 फीसदी टीकाकरण पूरा करने के लिए जुट गया है। इसके तहत सेहत विभाग ने नगर निगम बठिडा की मदद से वार्ड वाइज कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। 13 दिसंबर तक शहर के पचास वार्डों में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जा सके। जिले में 28 फीसद लोगों ने लगवाई दूसरी डोज

सेहत विभाग के अनुसार बठिडा जिले की साढ़े 10 लाख आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जाना है। विभाग की तरफ से अब नौ लाख 3 हजार 986 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 6 लाख 31 हजार 439 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 2 लाख 52 हजार 393 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अभी 3 लाख 79 हजार 46 लोग ऐसेकैं, जिन्होंने पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इसके हिसाब से 28 फीसद लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं, जबकि 72 फीसदी लोगों ने दोनों डोज नहीं लगवाई है। इसी तरह कुल आबादी साढ़े 10 लाख में 1 लाख 46 हजार 14 लोग ऐसे है, जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाई है। विदेश से आने वालों को होना होगा क्वारंटाइन

सेहत विभाग के अनुसार विदेशों से आने वाले लोगों की सैंपलिग एयरपोर्ट पर होगी, लेकिन जिला स्तर पर इन लोगों पर पूरी नजर रखी जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट आने पर पहले सात दिन का क्वारंटाइन करना होगा। आठवें दिन फिर से सैंपलिग होगी। अगर रिपोर्ट फिर से निगेटिव रहती है तो अगले सात दिन क्वारंटाइन रहेंगे। इन लोगों को 14 दिन सेल्फ मानिटरिग जरूरी होगी। अगर रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो एसिप्टोमेटिक होने पर होम आइसोलेट और सिप्टोमेटिक होने पर अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। इनके संपर्कों की भी सैंपलिग की जाएगी। साथ ही पाजिटिव आने वाले सभी मरीजों के सैंपल्स जिनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे जाएंगे। इस महीने वार्ड वाइज लगाएं जा रहे कैंप

तारीख वार्ड नंबर जगह

6 दिसंबर 12 सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक डिस्पेसरी बेअंत नगर

6 दिसंबर 17 सुबह 9 से दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहिब गली नंबर एक नरूआणा रोड

7 दिसंबर 23 सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक डिस्पेसरी गुरु नानक पुरा मोहल्ला।

7 दिसंबर 25 गुरुद्वारा साहिजधारी साहिब पुराना थाना

7 दिसंबर 1 गोयल प्रापर्टी सलाहकार गली नंबर 7 आदर्श नगर बठिडा।

9 दिसंबर 34,35 अन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड बठिडा

9 दिसंबर 40 गुरुद्वारा साहिब गली नंबर 18 मेन रोड लाल सिंह बस्ती

10 दिसंबर 38 देसराज स्कूल अग्रवाल स्ट्रीट

10 दिसंबर 42 गुरुद्वारा कलगीधर साहिब मुल्तानियां रोड बठिडा।

11 दिसंबर 44 हरे रामा-हरे कृष्णा धर्मशाला गली नंबर 12 प्रताप नगर

11 दिसंबर 46 पंचमुखी मंदिर गली नंबर 5-13 परसराम नगर बठिडा।

11 दिसंबर 26 श्री हनुमान मंदिर मोहल्ला पूज्जेवाला।

13 दिसंबर 47 डा.एपी गली नंबर दो जनता नगर

13 दिसंबर 50 गुरुद्वारा साहिब खेता सिंह बस्ती।

chat bot
आपका साथी