वैक्सीन पर बुजुर्गो का भरोसा, 360 ने करवाया टीकाकरण

आम जनता कोरोना वैक्सीन पर भरोसा करना शुरू कर दिया है।तीसरे चरण के चौथे दिन सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन 60 से अधिक उम्र वाले लोगों ने लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:03 PM (IST)
वैक्सीन पर बुजुर्गो का भरोसा, 360 ने करवाया टीकाकरण
वैक्सीन पर बुजुर्गो का भरोसा, 360 ने करवाया टीकाकरण

जासं, बठिडा : आम जनता कोरोना वैक्सीन पर भरोसा करना शुरू कर दिया है।तीसरे चरण के चौथे दिन सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन 60 से अधिक उम्र वाले लोगों ने लगवाई। वीरवार को 60 साल अधिक उम्र वाले 315 बुजुर्ग लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया, जबकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल की उम्र में 55 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। वीरवार को 132 हेल्थ वर्करों ने टीका लगवाया है, जिसमें 79 हेल्थ वर्करों ने पहली और 53 दूसरी डोज ली है। 149 फ्रंट लाइन वर्करों ने टीका लगवाया है, जिसमें 135 ने पहली और 14 ने दूसरी डोज लगवाई है। वीरवार को तीनों कैटेगिरी में 651 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। वहीं वीरवार 12 सरकारी व 8 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ। इसमें दिल्ली हार्ट, मैक्स अस्पताल, प्लस अस्पताल, बडियल अस्पताल, गुप्ता अस्पताल, इंद्राणी अस्पताल व खड़ाल अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू हो गई।

-----

बुजुर्गाे ने दिखाई हिम्मत, 315 लोगों ने लगवाया टीका

सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार 60 साल से अधिक उम्र वालों में गोनियाना सिविल अस्पताल में 44, भगता भाईका में 2, सिविल अस्पताल बठिडा में 67, रामपुरा 48, संगत व तलवंडी साबो में 2-2, एम्स बठिडा में 18 व मौड़ अस्पताल में 12, दिल्ली हार्ट में 61, प्लस अस्पताल में 10, मैक्स अस्पताल में 19, गुप्ता अस्पताल में 18 व इंद्राणी में 12 बुजुर्ग लोगों ने टीका लगवाया है। इसी तरह 45 से लेकर 59 साल की उम्र वाले गोनियाना में 2, सिविल अस्पताल बठिडा में 3, रामपुरा 7, संगत 3, एम्स बठिडा 3, मौड़ 5, दिल्ली हार्ट 15, गुप्ता अस्पताल 1 व इंद्राणी 13 लोगों ने टीका लगवाया। इसी तरह फ्रंट लाइन वर्करों में 17 टीके गोनियाना, भगता 4, सिविल अस्पताल बठिडा 111, रामपुरा 8, संगत 1,तलवंडी साबो 2, मौड़ 2 व दिल्ली हार्ट में 4, मैक्स अस्पताल में आठ लोगों को लगाए गए। इसके अलावा हेल्थ वर्करों में गोनियाना में 7, भगता भाइका 4, सिविल अस्पताल में 24, रामपुरा में 17, तलवंडी साबो में 18, एम्स बठिडा में 5, मौड़ में 11, दिल्ली हार्ट में 20 व इंद्राणी अस्पताल में 5 टीका लगाया गया।-

------

14 नए मिले, तो 12 ठीक होकर घर लौटे

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि वीरवार तक जिले में कोविड-19 के कुल 148144 सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें 9795 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है, जबकि 9453 कोरोना पीड़ित सेहतमंद होकर अपने घर लौट चुके है।

chat bot
आपका साथी