किसानों ने चौथे दिन भी किया जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव

गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की खराब हुई फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव वीरवार को चौथे दिन भी जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:39 PM (IST)
किसानों ने चौथे दिन भी किया जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव
किसानों ने चौथे दिन भी किया जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव

जागरण संवाददाता, बठिडा : गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की खराब हुई फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव वीरवार को चौथे दिन भी जारी रखा। किसानों ने चौथे दिन आदर्श स्कूल में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी वीणू बादल का विरोध किया। वहीं वीरवार को भी जिले में विभिन्न जगहों पर कांग्रेसी नेताओं के प्रचार के बैनर हटाए गए। इसके अलावा किसानों ने दिल्ली के टिकरी बार्डर पर मानसा के गांव खीवा दयालूवाला की तीन महिलाओं की मौत होने पर उनको श्रद्धांजलि दी। किसानों ने अपने संघर्ष के दौरान खराब हुई फसल का किसानों को 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने व मजदूरों को प्रति परिवार के हिसाब से 30 हजार मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा नकली बीज व दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने, खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवारों के वारिसों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा व 1-1 मेंबर को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी