जेल में हवालाती की मौत, जेल प्रशासन बोला जिदा किया था रेफर, सिविल के डॉक्टर बोले- कई घंटे पहले हो चुकी थी मौत

केंद्रीय जेल बठिडा में एक हवालाती की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 01:39 AM (IST)
जेल में हवालाती की मौत, जेल प्रशासन बोला जिदा किया था रेफर, सिविल के डॉक्टर बोले- कई घंटे पहले हो चुकी थी मौत
जेल में हवालाती की मौत, जेल प्रशासन बोला जिदा किया था रेफर, सिविल के डॉक्टर बोले- कई घंटे पहले हो चुकी थी मौत

जासं, बठिडा : केंद्रीय जेल बठिडा में एक हवालाती की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। लेकिन हवालाती की मौत को लेकर जेल प्रशासन व जेल अस्पताल के डॉक्टर की कारगुजारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि जेल प्रशासन व जेल डॉक्टर का कहना है कि हवालाती को जब इलाज के लिए सिविल अस्पताल बठिडा रेफर किया तो उसकी सांसे चल रही थी जबकि सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि हवालाती की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसका शरीर अकड़ना शुरू हो गया था। जोकि मौत के तीन से चार घंटे के बाद होता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर उसकी मौत चार से पांच घंटे पहले हुई थी तो उसके शव को इतनी देरी से अस्पताल में क्यों पहुंचाया गया। फिलहाल आज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अगुआई में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मानसा के थाना झुनीर पुलिस ने गत दिसंबर को मृतक बलविदर सिंह (35) निवासी अक्कावाली जिला मानसा को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल प्रबंधकों के मुताबिक हवालाती को शुगर की बीमारी होने के कारण उसे इलाज के लिए गत 30 दिसंबर को मानसा से बठिडा केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया था। बठिडा जेल में शिफ्ट होने के बाद से ही हवालाती का जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था।

वहीं सिविल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल आफिसर (ईएमओ) डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि जब हमने बलविदर सिंह का चेकअप किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी