बठिंडा निगम विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने पर खर्च करेगा 30 लाख रुपये

नगर निगम शहर में करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की अदायगी थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोलर की जांच के बाद करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 10:28 PM (IST)
बठिंडा निगम विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने पर खर्च करेगा 30 लाख रुपये
बठिंडा निगम विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने पर खर्च करेगा 30 लाख रुपये

सुभाष चंद्र, बठिडा : नगर निगम शहर में करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की अदायगी थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोलर की जांच के बाद करेगा। इसके लिए निगम ने ग्लोबल इंजीनियर एंड कंसल्टेंट कंपनी को थर्ड पार्टी कंट्रोलर नियुक्त किया है। यह बठिडा की ही कंपनी है। विकास कार्यों की गुणवत्ता व मात्रा जांचने के लिए इस कंपनी की कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्ति के प्रस्ताव को बीते दिनों नगर निगम की एफएंडसीसी (फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी) की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। शहर में इस समय करीब 41.56 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। जिनकी गुणवत्ता और मात्रा जांचने के लिए नगर निगम उक्त कंपनी को लगभग 30 लाख रुपये की अदायगी करेगा। एफएंडसीसी की बैठक में पारित किया प्रस्ताव

नगर निगम की बीते दिनों हुई एफएंडसीसी की बैठक में इस संबंध में दो प्रस्ताव लाए गए। पहले प्रस्ताव नंबर 5 में बताया गया कि निगम की ओर से विभिन्न ग्रांटों और निगम के फंडों से अनुमानित 3954.58 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उनकी गुणवत्ता और मात्रा जांचने के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोलर लगाने की जरूरत है। इन कार्यों की अदायगी से पहले काम की गुणवत्ता व मात्रा चेक करना बेहद जरूरी है। पंजाब रोड्स एंड ब्रिजेस डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से बीती 19 मई को जारी की गई विभिन्न कंसल्टेंट्स की लिस्ट में बठिडा की ग्लोबल इंजीनियर एंड कंसल्टेंट भी शामिल है। इसलिए अच्छा होगा कि बठिडा की इसी कंसल्टेंट कंपनी को क्वालिटी कंट्रोलर के तौर पर नियुक्त कर लिया जाए। विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त करने पर 27,68,206 रुपये खर्च आने की संभावना है। प्रस्ताव में यह भी बताया गया है कि राज्य सरकार की तरफ से पीआइडीबी की ओर से जारी फंडों को लेकर भी वेपकास कंपनी को थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त किया हुआ है। असल खर्च के अनुसार की जाएगी अदायगी

इसी तरह दूसरे प्रस्ताव नंबर 6 में बताया गया है कि वित्तमंत्री की ओर से क्रिश्चियन कम्युनिटी हाल, बाउंड्री वाल व टायलेट ब्लाक बनाने के लिए 202.00 लाख रुपये की ग्रांट प्राप्त हुई है। इन विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच पर 1,41,400 रुपये खर्च आने की संभावना है। इन विकास कार्यों की जांच के लिए भी उक्त ग्लोबल एंड इंजीनियर कंसल्टेंट को क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त कर लिया जाए। इन प्रस्तावों में यह भी कहा गया है कि निगम की ओर से सभी काम बहुत की कंपीटीटिव रेट पर अलाट किए हुए हैं। इसलिए काम पर खर्च होने वाले असल खर्च के अनुसार कंसल्टेंट को अदायगी की जाएगी, न कि एस्टीमेट कास्ट पर। एफएंडसीसी की बैठक में अन्य प्रस्तावों की तरह ही इन दोनों प्रस्तावों को भी पारित कर दिया गया है। इन प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगने के साथ ही अब शहर में चल रहे विकास कार्यों की ग्लोबल एंड इंजीनियर कंसल्टेंट कंपनी गुणवत्ता और मात्रा की जांच करेगी। इसके बाद ही काम करने वाली सभी संबंधित फर्मों को अदायगी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी