नरमे की खरीद का आंकड़ा 34 हजार क्विंटल, धान की खरीद का आंकड़ा 20 हजार टन से पार

33870 क्विंटल नरमा और 20235 टन धान की खरीद की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST)
नरमे की खरीद का आंकड़ा 34 हजार क्विंटल, धान की खरीद का आंकड़ा 20 हजार टन से पार
नरमे की खरीद का आंकड़ा 34 हजार क्विंटल, धान की खरीद का आंकड़ा 20 हजार टन से पार

संवाद सूत्र, रामा मंडी : मार्केट कमेटी रामा और इसके उप खरीद केंद्रों से बुधवार तक 33870 क्विंटल नरमा और 20235 टन धान की खरीद की जा चुकी है। मार्केट कमेटी के सचिव सुखप्रीत पाल सिंह ने बताया कि उक्त खरीद में से केंद्रीय खरीद एजेंसी सीसीआई की तरफ से 21280 क्विंटल नरमे की खरीद की गई और प्राइवेट एजेंसियों की तरफ से 12590 क्विंटल नरमे की खरीद की गई है, धान की कुल आमद 21030 टन हुई है जिसमें से पनग्रेन की तरफ से 10027 टन, मार्केफेड 5220 टन, पनसप 1168 टन और वेयरहाउस की तरफ से 3820 टन की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 15925 टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल बेचने दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। अनाज मंडी में साफ सफाई और पीने वाले पानी के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

chat bot
आपका साथी