सिविल का ब्लड बैंक खुद अनीमिया का शिकार

सिविल अस्पताल का ब्लड बैंक इन दिनों रक्त की कमी के चलते खुद अनीमिया का शिकार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:54 AM (IST)
सिविल का ब्लड बैंक खुद अनीमिया का शिकार
सिविल का ब्लड बैंक खुद अनीमिया का शिकार

नितिन सिगला,बठिडा सिविल अस्पताल का ब्लड बैंक इन दिनों रक्त की कमी के चलते खुद अनीमिया का शिकार हो गया है। 500 यूनिट स्टोर रखने वाले ब्लड बैंक में इमरजेंसी के लिए मात्र 81 यूनिट बचे हैं, जबकि रोजाना 25 से 30 यूनिट की खपत हो रही है। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त लेने पहुंच रहे मरीजों के तीमारदारों को डोनर साथ लेकर आने को कहा जा रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल में रोजाना थैलेसीमिया, डायलसिस, डिलीवरी और एक्सीडेंट के केस आते हैं, जिन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है।

सिविल अस्पताल में रोजाना डायलसिस के लिए 10 से 15 यूनिट की खपत हो रही है। इसके अलावा जिले में 25 से 30 थैलेसीमिया के मरीज हैं। इन्हें 15-15 दिन बाद एक रक्त की यूनिट चढ़ता है। रक्त की कमी से सबसे ज्यादा परेशानी दूर से आ रहे मरीजों के स्वजनों को हो रही है। वहीं दूसरी तरफ डेंगू का सीजन शुरू होने के कारण ज्यादातर मरीजों को प्लेट्लेटस की अधिक जरूरत पड़ रही है। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट ब्लड़बैंकों से महंगे दाम में रक्त व प्लेट्लेंटस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। डिलीवरी केस में बिना डोनर रक्त देने के हैं आदेश

खून के अभाव में किसी की जान न जाए और समय रहते जरूरतमंदों को रक्त मिल जाए, इसलिए सरकार की ओर से अस्पताल में पांच दिसंबर 1985 में ब्लड बैंक की स्थापना की गई। यहां पांच सौ यूनिट रक्त रखने की क्षमता है। सिविल व वुमेन अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पतालों में आने वाली प्रसव पीड़िताओं को सरकार ने बिना डोनर ब्लड बैंक से रक्त मुहैया कराने के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया है। ऐसे में लोग रक्तदान करने के लिए खुद ही आगे नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों रक्त की भारी कमी से ब्लड बैंक जूझ रहा है। रक्तदान के लिए समाजसेवी संस्थाओं का ले रहे सहयोग: डा. रीतिका

सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डा.रीतिका गर्ग का कहना है कि सिविल में इमरजेंसी के लिए 81 यूनिट बचे हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से मिलकर कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों व रक्त डोनरों को ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करने की अपील की जा रही है ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी