श्री राम मंदिर के निर्माण पर देश में रहा जशन का माहौल

अयोध्या में बुधवार को श्री राम के भव्य मंदिर का नींवपत्थर रखते ही देश भर में जश्न का माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:15 PM (IST)
श्री राम मंदिर के निर्माण पर देश में रहा जशन का माहौल
श्री राम मंदिर के निर्माण पर देश में रहा जशन का माहौल

संस, बठिडा : पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बुधवार को श्री राम के भव्य मंदिर का नींवपत्थर रखते ही देश भर में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान जहां धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की वही लड्डू बांटकर खुशियों को सांझा किया। यही नहीं रात के समय शहर के दीपमाला से सजाकर दीवाली का माहौल बना दिया। श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से प्रधान प्रमोद मित्तल की अगुआई में खुशी जाहिर करते हुए मंदिर के बाहर लड्डू बांटे गए। श्री महावीर सनातन दल की तरफ से शहर में लड्डू वितरित किए गए। इसमें सभा के प्रधान चिरंजीलाल गर्ग व स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजन गर्ग ने विशेष तौर पर लोगों को इस महापर्व की बधाई दी। इस प्रकार महावीर संकीर्तन मंडल की तरफ से पोस्टर ऑफिस बाजार में करीब दो क्विंटल लड्डू बांटे गए। उन्होंने कहा कि हिदू समाज के लिए आज की दिन काफी महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि एतिहासिक है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिला शहरी प्रधान विनोद बिटा ने भी शहर के विभिन्न स्थानों में लड्डू वितरित कर प्रभु राम के जयकारे लगाकर खुशी का इजहार किया। वही पूर्व पार्षद राजकुमार सूद ने प्रमुख बाजारों में झंडे लगाकर व श्री राम प्रभु के जयकारे लगाकर इस एतिहासिक दिन की खुशी मनाई। बठिडा होलसेल मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान अशोक बालियावाली ने समूह दुकानदारों के साथ मिलकर शहर में जहां दीपमाला की वही लड्डू व मिठाईयां वितरित कर राम मंदिर निर्माण के कार्य की शुरूआत करने पर बधाई दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर सुखदीप सिंह खैहरा ने इस अवसर पर जहां बधाई दी वही समूह छात्रों से इस पावन पर्व पर दीपमाला करवाई गई। भाजपा युवा मोर्चा के आशुतोष तिवारी ने भी राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने पर समूह शहरवासियों को बधाई दी वही दीपमाला कर व लड्डू वितरित कर खुशी मनाई। भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने की खुशी में पूजा करते व शहर में एमएसडी सभा की तरफ से लड्डू वितरित करते।

chat bot
आपका साथी