टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने रोष मार्च निकाल सरकार का पुतला फूंका

टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक रोजगार की मांग को लेकर वीरवार को सड़कों पर उतर आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:25 PM (IST)
टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने रोष मार्च निकाल सरकार का पुतला फूंका
टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने रोष मार्च निकाल सरकार का पुतला फूंका

जासं, बठिडा : टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक रोजगार की मांग को लेकर वीरवार को सड़कों पर उतर आए। बेरोजगार अध्यापकों ने आंबेडकर पार्क में एकत्र होकर बस स्टैंड चौक तक रोष मार्च किया व बाद में पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यापक नेता कुलविदर सिंह ने कहा कि अध्यापक लंबे समय से रोजगार के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर घर-घर नौकरी का वादा किया था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार अध्यापक नौ अक्टूबर को मोरिडा में वंगार रैली करके सरकार के खिलाफ गुस्सा निकालेंगे। इस अवसर पर अमनदीप कौर, बबलजीत कौर, अमनजोत सेलबराह, गुरदीप, कमल मल्लवाला, अंग्रेज, सुखवीर कोटफत्ता, कशमीर बीड़ तालाब, बलराज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी