हेरोइन, भुक्की, शराब व लाहन की तस्करी में दस गिरफ्तार

जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हेरोइन नशीली गोलियां भुक्की शराब व लाहन बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:27 PM (IST)
हेरोइन, भुक्की, शराब व लाहन की तस्करी में दस गिरफ्तार
हेरोइन, भुक्की, शराब व लाहन की तस्करी में दस गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हेरोइन, नशीली गोलियां, भुक्की, शराब व लाहन बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ रघुवीर सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय जनता नगर से आरोपित रिकू कुमार को 10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। थाना नेहियांवाला के एसआइ गुरिदर सिंह ने गोनियाना मंडी में की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार राकेश सिद्धू को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की। थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविदर सिंह ने गोनियाना मंडी से आरोपित नरेश कुमार निवासी गांव नेहियांवाला को 5 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना कैंट के एएसआइ गुरदीप सिंह ने भुच्चो खुर्द से आरोपित जसकरण सिंह को गिरफ्तार 2550 नशीली गोलियां बरामद की। वहीं थाना सदर बठिडा के एएसआइ नच्छतर सिंह ने गांव विर्क खुर्द से आरोपित जगविदर सिंह निवासी गांव विर्क खुर्द व मारूति कौर निवासी गांव विर्क को गिरफ्तार कर उनके पास से 1800 नशीली गोलियां बरामद की। थाना फूल के एएसआइ जगसीर सिंह ने गांव फूल से आरोपित कुलविदर सिंह को 200 नशीली गोलियां व 20 शीशियां समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गांव कोटफत्ता से आरोपित गुरजंट सिंह को 80 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना सदर बठिडा के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव कोटशमीर से आरोपित कुलवंत सिंह को दो किलो चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया। थाना फूल के एएसआइ इकबाल सिंह ने गांव बुर्ज गिल में छापेमारी कर आरोपित घुग्गी खान को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ गुरमेल सिंह ने मौड़ मंडी से आरोपित संत कुमार को 13 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी