अध्यापक यूनियन ने धरने पर बैठे किसानों को पचास हजार रुपये का सामान दिया

संगत ब्लॉक के सरकारी अध्यापकों की तरफ से किसान विरोधी कानून को रद करवाने के लिए संगत कैंचियों पर स्थित पंप पर धरना लगाए बैठे किसानों के लिए पचास हजार रुपये का सामान भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:40 PM (IST)
अध्यापक यूनियन ने धरने पर बैठे किसानों को पचास हजार रुपये का सामान दिया
अध्यापक यूनियन ने धरने पर बैठे किसानों को पचास हजार रुपये का सामान दिया

संवाद सूत्र, संगत मंडी : संगत ब्लॉक के सरकारी अध्यापकों की तरफ से किसान विरोधी कानून को रद करवाने के लिए संगत कैंचियों पर स्थित पंप पर धरना लगाए बैठे किसानों के लिए पचास हजार रुपये का सामान भेंट किया।

इस सामान में पचास गद्दे, पचास दरिया और साउंड सिस्टम शामिल है। धरने पर पहुंचे डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट अध्यापक यूनियन के नेता ब्लॉक शिक्षा अफसर जगजीत सिंह चीमा और हरमंदर सिंह बराड़ की अगुआई में यह सामान धरनाकारियों को सौंपा गया। इस मौके अध्यापक नेता सेवा मुक्त ब्लॉक शिक्षा अफसर जगजीत चीमा ने कहा कि यूनियन की तरफ से इससे पहले ही तकरीबन साढे दास लाख रुपये की आर्थिक सहायता किसानी संघर्ष कर रही जत्थेबंदियों को दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक भाईचारे की तरफ से आगे से इस संघर्ष की हिमायत जारी रहेगी। इस मौके जसप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, धर्म सिंह, हरपाल सिंह, गुरमेल सिंह, जसविदर सिंह, कुलवंत राय शर्मा, धर्मपाल सिंह ने अध्यापक यूनियन का आर्थिक सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी