चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अवार्ड समारोह 11 को, पहुंचेंगी बड़ी शख्सीयतें

अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यापकों प्रिसपलों और बढि़या कारगुजारी करने वाले स्कूलों को अवार्ड दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:39 PM (IST)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अवार्ड समारोह 11 को, पहुंचेंगी बड़ी शख्सीयतें
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अवार्ड समारोह 11 को, पहुंचेंगी बड़ी शख्सीयतें

जासं,बठिडा: फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यापकों, प्रिसपलों और बढि़या कारगुजारी करने वाले स्कूलों को अवार्ड दिए जाएंगे। इसके तहत रजिस्ट्रेशन हो चुकी है, जिनकी जांच की जा रही है। अवार्ड समारोह 11 सितंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घरुयां में होगा।

अवार्ड समारोह में देश भर से महान शख्सीयतें पहुंच रही हैं। इनमें मुख्य मेहमान के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस स्वतंत्र कुमार, भारत की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरन बेदी होंगे, जबकि पदमश्री डा. सुरजीत पातर,डा. इंद्रजीत कौर (प्रधान आल इंडिया पिगलवाड़ा सोसाइटी अमृतसर), डा. कुलवंत सिंह धालीवाल (ग्लोबल एम्बैस्डर आफ व‌र्ल्ड कैंसर केयर), संत बलबीर सिंह सीचेवाल, पीएसईबी मोहाली के चेयरमैन डा. योग राज और सीबीएसई के रिजनल अफसर श्याम कपूर विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं।

फैडरेशन के प्रदेश प्रधान डा. जगजीत सिंह धूरी ने बताया कि इस दौरान एक सेमिनार भी करवाया जाएगा, जिसमें स्पीकर के तौर पर प्रमुख मोटीवेशनल स्पीकर और लेखिका प्रिया कुमार पहुंच रहे हैं। साथ ही सूफी गायक कंवर ग्रेवाल प्रोग्राम पेश करेंगे। किया जाएगा। फैडरेशन के जिला बठिडा के प्रतिनिध सुखचैन सिंह सिद्धू ने बताया कि इस अवार्ड समारोह को लेकर शिक्षा जगत में उत्साह है और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विजेंद्र सिंह ने आल इंडिया रेसलिग चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मेडल डीएवी कालेज के छात्र विजेंद्र सिंह ने तामिलनाडू में आयोजित फ‌र्स्ट सीनियर बीच मैन एंड वुमेन रैसलिग चैंपियनशिप-2021 में 80 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेंडल जीता। कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने विजेंद्र को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नौजवानों को शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुलदीप सिंह व प्रो. निर्मल सिंह की भी प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी