आर्य ग‌र्ल्स सीसे स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस प्रिसिपल सुष्मा मेहता की अगुआई में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:30 PM (IST)
आर्य ग‌र्ल्स सीसे स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
आर्य ग‌र्ल्स सीसे स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

संस, बठिडा: आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस प्रिसिपल सुष्मा मेहता की अगुआई में मनाया गया। बच्चों व अध्यापकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रिसिपल सुषमा मेहता ने बताया कि किस प्रकार कोविड-19 के चलते हुए अध्यापकों ने पूरी तनदेही के साथ अपने फर्ज को निभाया। सभी ने प्रण भी किया कि वह बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा देते हुए जिदगी में उनके अच्छे पथ प्रदर्शक बनेंगे। यहां उपप्रधान सुरेंद्र कुमार गर्ग, स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान अनिल अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर प्रदीप, राजिदर मौजूद थे। अध्यापक दिवस पर मानशाहिया ने लिया अपने गुरुओं का आशीर्वाद मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने अध्यापक दिवस पर प्राइमरी से लेकर कालेज तक की पढ़ाई कराने वाले अध्यापकों के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

मानशाहिया सबसे पहले प्राइमरी के अध्यापक स्व. मास्टर मेघ राज के परिवार से मिले और उनके घर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेट की। इसके बाद वह अपने मैथ टीचर बलजीत सिंह, पंजाबी अध्यापिका गोबिदर कौर, हिदी व संस्कृत के अध्यापक मास्टर देव राज शास्त्री, नेहरू कालेज के फिजिक्स के प्रोफेसर प्रो.ओपी सेठी, कैमिस्ट्री के प्रोफेसर प्रो.टीसी गुप्ता से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं फरीदाबाद शिफ्ट होने वाले प्रो.नेहरू लाल जिदल से फोन पर बात की। स्वर्गीय मास्टर बलदेव कृष्ण के परिवार से मिल कर दुख साझा किया। अंगेजी मास्टर स्वर्गीय मास्टर मथुरा दास व सोशल स्टडी के अध्यापक स्व. महिदर सिंह सिद्धू के परिवार से मिले। मानशाहिया ने कहा कि वह साल 2001 से लगातार हर साल अध्यापक पर अपने अध्पायकों से मिलते हैं। अध्यापकों के पांव स्पर्ष करने से मानसिक संस्तृष्टि मिलती है। छात्र व अध्यापक का रिश्ता मां-बाप की तरह होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी