25 तक जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का रखा टारेगट

कोरोना महामारी की दूसरी वेव का मौजूदा समय चाहे प्रकोप दिन-ब-दिन कम हो रहा है लेकिन फिर भी हमें इससे सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है ताकि कोरोना की तीसरी वेव का मुकाबल किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST)
25 तक जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का रखा टारेगट
25 तक जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का रखा टारेगट

जासं, बठिडा : कोरोना महामारी की दूसरी वेव का मौजूदा समय चाहे प्रकोप दिन-ब-दिन कम हो रहा है, लेकिन फिर भी हमें इससे सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है, ताकि कोरोना की तीसरी वेव का मुकाबल किया जा सके। वहीं बठिडा के डीसी बी. श्रीनिवासन ने जिले के सभी गांवों में 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन करने का टारगेट फिक्स किया। यह टारगेट 25 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए सेहत विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि 100 फीसदी टारगेट को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसके चलते कोरोना महामारी के संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक कर उन्हें आदेश भी जारी किए गए है। इसमें कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने संबंधी मुहिम को ओर तेज करने के साथ अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि 25 जुलाई तक जिले के गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन मुकम्मल की जाए। डीसी ने जिले के सभी एसडीएम को आदेश दिए कि वह बीडीपीओ और एसएमओ के साथ सांझी कमेटी बनाकर उपमंडल स्तर पर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाएं। डीसी ने जिला विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन की जाए। गांवों के पंचों, सरपंचों और नंबरदारों और अन्य गणमान्य की कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि स्कूलों में लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान सेहत विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग दिया जाए और संबंधित स्कूलों के स्टाफ की भी कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। सेहत विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि गांवों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाली टीमें प्रात:काल 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना यकीनी बनाएं। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एसडीएम तलवंडी साबो वरिदर सिंह, एसडीएम रामपुरा नवदीप कुमार, एसडीएम मौड़ वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नीरू गर्ग, कोरोना सेल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गढ़वाल के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी