तनवीर शर्मा को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड

श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान प्रमोद मित्तल ने एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज की विद्यार्थी तनवीर शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:59 PM (IST)
तनवीर शर्मा को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड
तनवीर शर्मा को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड

संस, बठिडा: श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान प्रमोद मित्तल ने एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज की विद्यार्थी तनवीर शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड देकर सम्मानित किया।

तनवीर शर्मा को अंग्रेजी में 9.0 एसजीपीए लेकर पहला स्थान हासिल करने व गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभा की ओर से यह अवार्ड दिया गया। कालेज प्रधान एडवोकेट संजय गोयल, सीनियर उपप्रधान प्रमोद माहेश्वरी, महासचिव चंद्र शेखर मित्तल, सचिव विकास गर्ग, बीएड सचिव सतीश अरोड़ा, केके अग्रवाल कालेज की प्रिसिपल डा. परमिदर कौर तांघी, प्रिसिपल डा. नीरू गर्ग ने तनवीर शर्मा को बधाई दी। पीटीयू में वेबिनार 18 को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में मान्यता द्वारा गुणवता बढ़ाने संबंधी विषय पर वेबिनार 18 जनवरी को करवाया जा रहा है। कोआर्डिनेटर प्रो. डा. बलविदर सिंह सिद्धू ने बताया कि वेबिनार में नेशनल असेसमेंट व एुिक्रडिएशन कौंसिल के एडवाइजर डा. गणेश हेगड़े क्वालिटी इन्हांसमेंट विषय पर भाषण देंगे, जबकि एनएएसी के सहायक सलाहकार डा. वनीता साहू डेटा वेरिफिकेशन व प्रमाणिकता नतीजों पर जानकारी साझा करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाने की विधि में उच्चतम तकनीक की जानकारी देना है ताकि शिक्षा का विकास हो सके। 13वीं सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप आयोजित जिला वुशु एसोसिएशन की तरफ से मार्शल आ‌र्ट्स फिटनेस सेंटर में 13वीं सब जूनियर व बारहवीं चैंपियनशिप करवाई गई। वुशु एसोसिएशन बठिडा के प्रधान सुनील कुमार गोयल ने उद्घाटन किया। महासचिव प्रदीप शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यहां राकेश नरुला, वंदना शर्मा, विजय मित्तल, सुखविदर सिंह, रणबीर सिंह बराड़, रणबीर सिंह, प्रभजोत कौर, सपना रानी, राजदीप सिंह, बंटी सिंह, रवि सिंह, निरभै सिंह भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी