किसानों के कब्जे में मिनी सचिवालय, आज कैनाल कालोनी में लगेगा कैंप

28 अक्टूबर को कैनाल कालोनी के आदर्श स्कूल और 29 अक्टूबर को धोबियाना बस्ती के स्कूल में कैंप लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:42 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:42 AM (IST)
किसानों के कब्जे में मिनी सचिवालय, आज कैनाल कालोनी में लगेगा कैंप
किसानों के कब्जे में मिनी सचिवालय, आज कैनाल कालोनी में लगेगा कैंप

जासं, बठिंडा: गुलाबी सुंडी के कारण प्रभावित हुई नरमे की फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव तीसरे दिन भी जारी रहा। पूरा दिन किसानों ने रोष मार्च करते हुए पंजाब सरकार के बैनरों पर कालिख पोती। किसानों के धरने के चलते अधिकांश सरकारी काम प्रभावित हो गए हैं। दफ्तरों का काम रुक गया है। जबकि प्रशासन की ओर से लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए 28 व 29 अक्टूबर को सेवा केंद्रों में कैंप लगाए जाने थे, जिनका अब स्थान बदलना पड़ गया है। इसके चलते 28 अक्टूबर को कैनाल कालोनी के आदर्श स्कूल और 29 अक्टूबर को धोबियाना बस्ती के स्कूल में कैंप लगाया जाएगा। इस संबंध में डीसी अरविदपाल सिंह संधू की ओर से अधिकारियों से मीटिग भी की गई। वहीं डीसी ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के कारण बेशक काम प्रभावित हो रहा है, लेकिन उनकी कोशिश है कि काम को बाहर से किसी न किसी प्रकार से चलाया जाए। बस स्टैंड पर में प्रदर्शन पर पीआरटीसी अधिकारियों से उलझे किसान किसान अपने प्रदर्शन के दौरान जब बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनको समझाने के लिए पीआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों के साथ उनकी काफी बहस हो गई। मौके पर स्थिति को देखते हुए पुलिस भी तैनात रही। पीआरटीसी के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने किसानों को समझाया कि वह बस स्टैंड के अंदर प्रदर्शन मत करें, क्योंकि यह सरकारी जगह है। इसको देखते हुए वह बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी और बसों पर कालिख पोतने का काम जारी रखा। इसके अलावा किसानों ने बस स्टैंड में भी रोष मार्च निकाला।

chat bot
आपका साथी