राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी युग पुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज की सद्प्रेरणा व अखंड परमधाम समिति बठिडा के सचिव सतीश बांसल के प्रयास से समिति के सदस्यों द्वारा निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर हेतु निधि संग्रहण किया गया बठिडा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी युग पुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:36 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग
राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग

संस, बठिडा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी युग पुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज की सद्प्रेरणा व अखंड परमधाम समिति बठिडा के सचिव सतीश बांसल के प्रयास से समिति के सदस्यों द्वारा निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर हेतु निधि संग्रहण किया गया। इस निधि संग्रहण कार्यक्रम में प्रधान चमन लाल गर्ग द्वारा 11000 रुपये, चेयरमैन सूरज भान गुप्ता 11000 रुपये, सदस्य विनोद गोयल 5100 रुपये, विनीत बांसल 5000 रुपये, जेके वर्मा 2100 रुपये, रविदर कुमार 2100 रुपये, सतदेव 2100 रुपये, विवेक बांसल 2100 रुपये, गोवर्धन गोपाल 1100 रुपये, मुकेश गुप्ता का 1100 रुपये, प्रेम लता गोयल 1100 रुपये, नीलम गोयल 1100 रुपये, राजिदर सिगला 1100 रुपये व मेहक सिगला का 1100 रुपये का सहयोग रहा। स्वामी ने अपने संदेश में कहा है कि अयोध्या धाम में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का ऐसा माडल बनाकर निर्माण की नींव रखी गई है। जिससे यह विश्व का सबसे बड़ा मंदिर होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीराम मंदिर का निर्माण हमारे जीवन काल में हो रहा है। हमें मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए, ताकि मंदिर निर्माण में धन की कमी न आ पाए। स्वामी जी ने अयोध्या धाम में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के लिए चल रहे जन व धन संग्रहण महाअभियान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति बठिडा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए नगर के सभी रामसेवकों को आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी