पंजाबी विरासत को समर्पित पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में वेबिनार का सफल आयोजन किया

बठिडा के पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज विभाग की तरफ से पंजाबियत की धरोहर पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:22 PM (IST)
पंजाबी विरासत को समर्पित पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में वेबिनार का सफल आयोजन किया
पंजाबी विरासत को समर्पित पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में वेबिनार का सफल आयोजन किया

संस, बठिडा

पंजाबी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बीएस घुम्मण की प्रधानगी में रीजनल सेंटर बठिडा के पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज विभाग की तरफ से पंजाबियत की धरोहर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रो. घुम्मण ने बताया कि एजुकेशन व‌र्ल्ड संस्था द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को पंजाबी सर्वश्रेठ यूनिवर्सिटी ऐलान किया गया है। इसके अलावा निरफ की रेकिग में 64वां स्थान हासिल हुआ है। इस प्रकार आईआरएफ वर्ग में 2020 -21 में राष्ट्रीय स्तर पर 64वें स्थान मिलने की उपलब्धि पर विशेष तौर पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन, प्रोफेसर व स्कूल कालेज प्रबंधनों को बधाई दी गई। इसके अलावा संकल्प लिया गया कि यूनिवर्सिटी को अगली बार देश की टॉप दस श्रेणी में लाने के लिए दिन रात एक कर मेहनत करेंगे। डॉ. घुम्मण ने बताया कि 1962 में यूनिवर्सिटी की स्थापना पंजाबी भाषा व सभ्याचार के प्रसार के लिए की गई थी। इस वेबिनार का मकसद यूनिवर्सिटी के कार्यों को लोगों तक लेकर जाना था। उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए गए नए कोर्सों के बारे में बताया। विभाग के प्रमुख डॉ. बलविदर कौर सिद्धू इस महत्वपूर्ण वेबिनार के कनवीनर रहे। अंत में सेंटर यूनिवर्सिटी पंजाब के डॉ. हरपाल सिंह पन्नू व प्रो. गुरू गोबिद सिंह, डॉ. बलविदर कौर ने सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी