बच्चों की पेंटिंग की अब दिखेगी दूसरे राज्यों की झलक

प्रदेश के विद्यार्थी दूसरे राज्य के कल्चर व रहन-सहन को पेंटिग्स के जरिए जान पाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 05:01 PM (IST)
बच्चों की पेंटिंग की अब दिखेगी दूसरे राज्यों की झलक
बच्चों की पेंटिंग की अब दिखेगी दूसरे राज्यों की झलक

संस, बठिडा : प्रदेश के विद्यार्थी दूसरे राज्य के कल्चर व रहन-सहन को पेंटिग्स के जरिए जान पाएंगे। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आर्ट एंड कल्चर एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन दूसरे साल भी किया जा रहा है। इस सीरीज में पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। कक्षा अनुसार विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय दिए जाएंगे। इसमें विद्यार्थी दूसरे राज्य के कल्चर के बारे में पेंटिग तैयार कर सकते हैं या फिर निबंध लिख सकते हैं। इसमें विद्यार्थी दूसरे राज्यों के कल्चर को देखते हुए चित्र बनाएंगे। वहीं विद्यार्थी यह भी सीखेंगे कि किस कल्चर का क्या पहरावा है। पेंटिग्स भी वैसे ही होगी। अगर विद्यार्थी इसके तहत भाग लेंगे तो वह दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों से भी मिल पाएंगे। उनसे वर्चुअल माध्यम से बात कर सीख पाएंगे। बच्चों के ज्ञान में होगी वृद्धि

मुख्य बात यह है कि सीबीएसई इस बार वर्चुअल तरीके से ही यह गतिविधि करवा रहा है। विद्यार्थियों की ओर से तैयार की गई पेंटिग्स को पहले स्कूल शार्टलिस्ट करेगा और फिर आगे इसे स्कूल भेजे गए सीबीएसई के लिक पर 31 दिसंबर तक भेजेंगे। सीबीएसई इसके लिए बेस्ट एंट्री भी चयनित करेगा। इस इस बार आनलाइन आयोजित इस गतिविधि में विद्यार्थियों को पेंटिग्स और निबंध तैयार कर ही भेजने हैं। सीबीएसई आर्ट एंड कल्चर एक्सप्रेशन के लिए स्कूलों को 31 दिसंबर तक दिया है समय क्या है आर्ट एंड कल्चर एक्सप्रेशन सीरीज सीबीएसई ने पिछले साल आर्ट एंड कल्चर एक्सप्रेशन सीरीज को शुरू किया था। इसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हर राज्य को दूसरे राज्य के साथ लिक किया गया था। पंजाब को आंध्रप्रदेश के साथ लिक किया गया है, जिसमें बच्चों को आंध्रप्रदेश के कल्चर, वहां के लोगों के रहन-सहन, खान-पान के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इससे बच्चों की जानकारी मे बढ़ावा होगा।

chat bot
आपका साथी