पकवान बनाने में इंदु व चार्ट मेकिग में धारना प्रथम

प्रोग्राम अधिकारी डा.उषा शर्मा व डा. सिमरजीत कौर की अगुआई में पोषण महीना मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:28 PM (IST)
पकवान बनाने में इंदु व चार्ट मेकिग में धारना प्रथम
पकवान बनाने में इंदु व चार्ट मेकिग में धारना प्रथम

संस, बठिडा : एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज के एनएसएस यूनिट व रेड रिबन क्लब द्वारा प्रोग्राम अधिकारी डा.उषा शर्मा व डा. सिमरजीत कौर की अगुआई में पोषण महीना मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मुकाबले करवाए गए। पकवान बनामें पहला स्थान इंदु, दूसरा स्थान अनन्या व तीसरा स्थान जीया हासिल किया। वहीं चार्ट मेकिग में धारना ने पहला, मनदीप ने दूसरा व भव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज के वाइस प्रिसिपल डा. सविता गुप्ता, कालेज प्रधान संजय गोयल, सीनियर उपप्रधान प्रधान प्रमोद माहेश्वरी, सचिव चंद्र शेखर मित्तल ने आयोजन की प्रशंसा की। कालेज में भाई घन्हैया जी का जन्मदिवस मनाया एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज के यूथ रेड क्रास यूनिट द्वारा भाई घन्हैया जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कालेज प्रिसिपल परमिदर कौर तांघी की अगुआई में सेमिनार करवाया गया। रिसोर्स पर्सन जिला ट्रेनिग अधिकारी नरेश पठानिया ने भाई घन्हैया के बारे में वालंटियर्स को बताया। वाइस प्रिसिपल सरिता भाटिया ने नरेश पठानिया तथा भाई घन्हैया सोसायटी के चरनजीत सिंह का स्वागत। यहां काउंसलर मोनिका कपूर, प्रधान संजय गायेल, सचिव चंद्र शेखर मित्तल, वाइस प्रधान प्रमोद माहेश्वरी द्वारा यूनिट के प्रयासों की प्रशंसा की गई। पर्यावरण सरंक्षण के लिए रायल एन्फील्ड ने निकाली राइड पर्यावरण संरक्षणा का संदेश देने के लिए रायल एन्फील्ड द्वारा पंजाबी एडवैंचरर्ज के साथ मिल कर बठिडा से तख्त श्री दमदमा साहिब तक राइड का आयोजन किया गया। मैनेजर अमित शर्मा व पंजाबी एडवैंचरर्ज के खंजाची जसपाल संधू की अगुआई में निकाली इस राइड को कृष्णा आटोमोबाइल्ज से शुरू किया गया, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए तलवंडी साबो पहुंची और पूरी टीम ने तख्त श्री दमदमा साहिब ने माथा टेका व पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया।

chat bot
आपका साथी