पंजाब सरकार के ड्राइवरों ने 9 व 10 को दी हड़ताल की चेतावनी

पंजाब सरकार ड्राइवर व टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन जिला बठिडा के समूह ड्राइवरों की मीटिग जिला प्रधान बलविदर सिंह की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:53 PM (IST)
पंजाब सरकार के ड्राइवरों ने 9 व 10 को दी हड़ताल की चेतावनी
पंजाब सरकार के ड्राइवरों ने 9 व 10 को दी हड़ताल की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बठिडा : पंजाब सरकार ड्राइवर व टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन जिला बठिडा के समूह ड्राइवरों की मीटिग जिला प्रधान बलविदर सिंह की अगुआई में हुई। इसमें स्टेट बाडी द्वारा पंजाब सरकार के साथ कई बार मीटिग करने के बाद भी कोई हल न निकलने पर एलान किया कि अगर उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो वह 9 व 10 दिसंबर से हड़ताल कर पूरे पंजाब में सरकारी गाड़ियों का चक्का जाम करेंगे।

यूनियन नेताओं की ओर से अपनी मांगों को लेकर एडीसी को मांग पत्र भी दिया गया। इसमें छठे पे कमिशन की कमियों को दूर कर पे फिक्स करने, 1 जनवरी 2004 से बंद हुई पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने व आउट सोर्सिंग के द्वारा की गई भर्ती को बंद कर ड्राइवरों को रेगुलर करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रधान बलविदर सिंह व महासचिव गुरचरन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी