नौ माह भी पूरा नहीं हुआ एलईडी स्ट्रीट लाइट्स प्रोजेक्ट

आरटीआइ एक्टिविस्ट और ग्राहक जागो के सचिव संजीव गोयल ने शहर में चल रहे एलईडी प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:35 PM (IST)
नौ माह भी पूरा नहीं हुआ एलईडी स्ट्रीट लाइट्स प्रोजेक्ट
नौ माह भी पूरा नहीं हुआ एलईडी स्ट्रीट लाइट्स प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, बठिडा: आरटीआइ एक्टिविस्ट और ग्राहक जागो के सचिव संजीव गोयल ने शहर में चल रहे एलईडी प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि 16.60 करोड़ का यह प्रोजेक्ट 15 अगस्त 2020 को पूरा होना था, जो नौ महीने बाद भी अधूरा है। इस बीच नगर निगम चुनाव में इस प्रोजेक्ट ने तेजी पकड़ी, लेकिन अब भी ज्यादातर इलाकों में एलईडी लाइट्स नहीं लग पाई।

संजीव गोयल ने कहा कि माडल टाउन फेज-1 में टीवी टावर के पीछे वाली गली में बहुत ट्यूब लाइट्स को एलईडी स्ट्रीट लाइट्स में बदला गया, लेकिन कुछ समय बाद उनमें से कुछ लाइट्स चोरी हो गई, जोकि आज तक नहीं बदली जा सकीं। खंबे खाली पड़े हैं। चोरी हुई लाइट्स को लगाने के बारे में 15 शिकायतें भी की जा चुकी हैं। मगर कर्मचारियों का कहना है कि जिस कंपनी के पास प्रोजेक्ट है उसी के द्वारा यह लाइट्स लगाई जाएंगी। कई इलाकों में लाइट्स चोरी हुई हैं, जिससे अधिकारी इन्कार करते हैं। इसके बाद नगर निगम बठिडा से सूचना का अधिकार के अधीन बठिडा शहर में लगीं एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की सूचना मांगी तो सूचना नहीं दी गई। वहीं पिछले वर्ष मिली सूचना के अनुसार बठिडा शहर में निगम के अधीन कुल 23,454 स्ट्रीट लाइट्स लगी हुई थीं। आरटीआइ एक्टिविस्ट ने मुख्यमंत्री, स्थानीय निकाय विभाग, डीसी, कमिश्नर नगर निगम को शिकायत भेजकर इस प्रोजेक्ट को तुरंत पूरा करने और चोरी हुई लाइट्स को लगावाने की मांग की है ताकि शहर के लोगों को अंधेरे से राहत मिल सके। साथ ही चोरी करने वालों का पता लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी