श्रवण की मृत्यु पर सभी की आंखें हुई नम

श्रीरामलीला का आयोजन माल रोड पर स्थित एसी मार्केट के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:29 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:29 AM (IST)
श्रवण की मृत्यु पर सभी की आंखें हुई नम
श्रवण की मृत्यु पर सभी की आंखें हुई नम

संस, बठिडा: यूनाइटेड थियेटर प्रबंधक कमेटी की ओर से स्व. पंडित हुक्म चंद खलीली व स्व हरिश्याम चार्ली जी को समर्पित श्रीरामलीला का आयोजन माल रोड पर स्थित एसी मार्केट के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में किया गया। पूजा अर्चना व वंदना के साथ सुशील शर्मा व हरीश बतरा के निर्देशन में रामलीला शुरू की गई।

यूनाइटेड थियेटर के प्रधान मनोज जिदल ने बताया कि पहली नाइट में पूजन यूनाइटेड क्लब के सरप्रस्त हरगोपाल गर्ग (पाली) द्वारा किया गया, जबकि मुख्यातिथि के तौर पर मेयर रमन गोयल, संदीप गोयल व पवन मानी व रीना पहुंचे। क्लब के सदस्य शाम सुंदर ने बताया पहली नाइट में राजा दशरथ छोड़े गए बाण से श्रवण की मृत्यु होने, रावण-नंदीगण संवाद, विष्णु भगवान का दरबार व संत समाज के बहुत ही मनमोहक दृश्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए। श्रवण की मृत्यु के समय वहां मौजूद दर्शकों की आंखें नम हो गई। इस दौरान म्यूजिक डायरेक्टर पुनीत कुमार, गुरमीत, संजीव, मुकेश जैतो, बब्बू, नवीन खत्री, मनोज मन्नू, सुनील रंगीला, चिमन देव, रजत, पुनीत जिदल, नरिदर कुमार, आदि के अलावा बाल कलाकार प्रथमेश शर्मा, करन मित्तल, हेमंत, राघव, साहिल, मन्नत आदि कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। कलाकारों की ओर से किए गए मंचन की सभी ने तारीफ की। इन कलाकारों ने निभाई भूमिका

श्रवण कुमार की भूमिका में हरीश बतरा, राजा दशरथ के रोल में मनोज मन्नू, रावण की भूमिका में नवीन, नंदीगण की भूमिका में सुशील शर्मा, शिव भगवान की भूमिका में राजकमल पोपा व विष्णु दरबार में विष्णु की भूमिका में मोहित जिदल, अभिषेक बंसल, कैलाश,जगदीश, महिदर आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी