डेंगू मरीजों के घरों में जाकर की फागिग

आसरा वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गली-मोहल्ले में फागिग अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST)
डेंगू मरीजों के घरों में जाकर की फागिग
डेंगू मरीजों के घरों में जाकर की फागिग

जासं, बठिडा : डेंगू के प्रकोप को देखते हुएआसरा वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गली-मोहल्ले में फागिग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सिकंदपुरा मोहल्ला, वादी वाली गली, अहाता मिड्डू मल्ल वाला, ताजे वाली गली, जस्सा एमसी वाली गली, श्रीराम चंद्र कालोनी, वृद्ध आश्रम वाली गलियों, आर्य नगर की गलियां के अलावा नीता स्ट्रीट, रियासती गली, आरओ वाली गली, पीरखाने वाली गली के 11 डेंगू पाजिटिव मरीजों के घरों में फागिग की गई। संस्था के संस्थापक रमेश मेहता ने बताया कि नगर निगम बठिडा के सहयोग से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने 15 लीटर डीजल, पांच लीटर पेट्रोल इन गलियों में छिड़काव करने के लिए मुहैया करवाया गया था। इस अभियान में राज कुमार गोयल, नरिदर सिगला, बालकृष्ण, सरताज सिंह, जसवंत सिंह आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी