स्पो‌र्ट्स डे पर बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम

द व्हाइट फील्ड स्कूल और द लिटिल किगडम नर्सरी स्कूल की ओर से एनुअल स्पो‌र्ट्स डे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:20 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स डे पर बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम
स्पो‌र्ट्स डे पर बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम

संस, बठिडा : द व्हाइट फील्ड स्कूल और द लिटिल किगडम नर्सरी स्कूल की ओर से सोमवार को एनुअल स्पो‌र्ट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने जोश व रोमांच के साथ विभिन्न खेल मुकाबलों में भाग लिया। इस मौके पर विशेष मेहमान शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने उद्घाटन करते हुए बच्चों को शाबाशी दी। जबकि डीसी बी श्रीनिवासन ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के खेलों को जरूरी बताया। बैंड की धुनों पर बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट करके विशेष मेहमान को सलामी दी। तीन से नौ साल तक के बच्चों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लिया। बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भाग लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

प्रिसिपल सरोज मलिक और सुचित्रा ग्रोवर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी