सेवा केंद्रों में 28 व 29 को लगाए जाएंगे स्पेशल कैंप

जिला व उपमंडल स्तर पर आम लोगों के लिए 28 व 29 अक्टूबर को विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:09 PM (IST)
सेवा केंद्रों में 28 व 29 को लगाए जाएंगे स्पेशल कैंप
सेवा केंद्रों में 28 व 29 को लगाए जाएंगे स्पेशल कैंप

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिला व उपमंडल स्तर पर आम लोगों के लिए 28 व 29 अक्टूबर को विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिले के समूह सेवा केंद्रों में पेंशन व सरबत सेहत बीमा योजना संबंधी भी आवेदन लिए जाएंगे। जिला वासी इन कैंपों में पहुंच कर सेवा केंद्रों द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

इस सबंध में डीसी अरविदपाल सिंह संधू की ओर से मीटिग कर अधिकारियों को आदेश दिए कि इन स्पेशल कैंपों के दौरान सेवा केंद्रों में आने वाले हर व्यक्ति की मुश्किल को पहल के आधार पर हल किया जाए। इसके साथ ही यह भी हिदायत की कि अब तक सेवा केंद्रों में पड़ी दरखास्तों का पहल के आधार पर हल किया जाए। सेवा केंद्रों में लगाए जाने वाले कैंपों के दौरान पांच पांच मरले के प्लाट, पेंशन स्कीम, घर की स्थिति, पीएमएवाई योजना, बिजली कनेक्शन, घरों में पखाना, एलपीजी गैस कनेक्शन, सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड, आशीर्वाद स्कीम, बच्चों के लिए स्कालरशिप स्कीम, एमसी बीसी कार्पोरेशन बैंकफिको के लोन, बस पास, पेंडिग इंतकाल के केस, मनरेगा जाब कार्ड, 2 किलोवाट तक बिजली माफी के सर्टिफिकेट, पेंडिग केस नक्शे आदि की स्कीमों का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी परमवीर सिंह, सिखलाई अधीन आइएएस निकास कुमार, जिला माल अफसर सरोज रानी, जिला फूड व सप्लाई कंट्रोलर जसप्रीत सिंह काहलों, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गढवाल, तहसीलदार चुनाव गुरचरन सिंह, डीएम सेवा केंद्र संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। मीटिंग का वादा कर भाग रही पंजाब सरकार: डीटीएफ संयुक्त अध्यापक फ्रंट पंजाब की मीटिग प्रधान रेशम सिंह की अगुआई में टीचर्स होम में हुई। इस दौरान विकास गर्ग, जगदीश कुमार, अश्वनी कुमार, जगसीर सहोता व हरजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संयुक्त अध्यापक फ्रंट से 20 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री से पैनल मीटिग से लिखती पत्र दिया गया। प्रदेश नेता टीम की तरफ से 17 अक्टूबर को मोरिडा में मुख्यमंत्री की रिहायश के सामने जाकर रोष प्रकट करने पर मुख्यमंत्री की रिहायश दफ्तर से डीसी रोपड़ के जरिए 25 अक्टूबर की पैनल मीटिग लिखती रूप में दी।

chat bot
आपका साथी