जिले में कोरोना के छह नए मरीज मिले, एक्टिव केस 99

जिले में बुधवार को कोरोना के छह नए मरीज सामने आए हैं जबकि आठ लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:36 PM (IST)
जिले में कोरोना के छह नए मरीज मिले, एक्टिव केस 99
जिले में कोरोना के छह नए मरीज मिले, एक्टिव केस 99

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में बुधवार को कोरोना के छह नए मरीज सामने आए हैं, जबकि आठ लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हुए। इस समय 99 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 80 मरीज घरों पर आइसोलेट हैं। वहीं अब तक 432507 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 43130 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और 41520 लोग ठीक हो गए हैं। 1063 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना मरीजों की गिनती काफी कम हो गई है। कोरोना के केस घटे, जिला रोजगार दफ्तर में सेवाएं बहाल जिला मानसा रोजगार अफसर हरप्रीत सिंह मानशाहिया ने बताया कि कोविड-19 के चलते रोजगार दफ्तरों में बंद पड़ी सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। जिला रोजगार अफसर ने बताया कि मई 2021 दौरान कोविड-19 महामारी फैलने के कारण जिला प्रशासन द्वारा दफ्तर में पब्लिक डीलिग पर रोक लगाई गई थी। अब कोविड के केस कम होने कारण सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। जो प्रार्थी पंजाब में क‌र्फ्यू/लाकडाउन होने कारण अपना कार्ड रीन्यू नहीं करवा सके, वे 10 सितंबर 2021 तक इसे रिन्यू करवा सकते हैं। डीएम ने दी 26 से स्कूल खोलने की मंजूरी जिला मजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन की ओर से कोरोना के केस कम होने के बाद 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी गई है। आदेश कहा है कि स्कूल में सिर्फ वे ही अध्यापक व स्टाफ हाजिर हो सकेंगे, जिनका पूरा टीकाकरण हुआ हो चुका है। वहीं स्थिति काबू में रही तो दो अगस्त से बाकी कक्षाओं पर भी फैसला लिया जाएगा।

इसके अलावा जारी आदेशों के अनुसार आउटडोर में 300 लोगों को एकत्रित किया जा सकेगा। साथ ही कलाकारों व गायकों को भी समागम में बुलाया जा सकेगा, लेकिन उनको कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखना जरूरी होगा। इसी प्रकार बार, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट, स्पा, स्वीमिग पूल, कोचिग सेंटर, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, जिम, माल्स, म्यूजियम, चिड़ियाघर आदि को 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। तैराकी व जिम जाने वालों की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और कम से कम एक वैक्सीन लगी होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आदेशों की उल्लंघना की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी