कोरोना के मिले छह नए मरीज, 16 ठीक हुए

जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर है कि लगातार पांचवें दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:40 PM (IST)
कोरोना के मिले छह नए मरीज, 16 ठीक हुए
कोरोना के मिले छह नए मरीज, 16 ठीक हुए

जासं,बठिडा: जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर है कि लगातार पांचवें दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बीते 24 घंटों दौरान महज छह नए केस मिले हैं, जबकि 16 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए है। डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक कोरोना प्रभावित 1039 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस समय जिले में कुल 52 एक्टिव केस हैं, जिसमें 36 करोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। डीसी ने बताया कि जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 438721 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41496 पाजिटिव केस आए, जबकि 40405 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। वैक्सीन खत्म, सभी टीकाककरण सेटर बंद मंगलवार को भी जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टाक नहीं पहुंच सका। ऐसे में सेहत विभाग के पास एक भी डोज न होने के कारण मंगलवार को सिविल अस्पताल बठिडा के जीएनएम स्कूल समेत जिले के तमाम सरकारी टीकाकरण सेंटर बंद रहे। सभी सेंटरों के बाहर वैक्सीन खत्म होने के पोस्टर तक लगा दिए गए और लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। वैक्सीन कब आएगी, इसके बारे में सेहत अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्टेट को वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है, लेकिन वैक्सीन आने की कोई सूचना अभी नहीं मिली है।

गौर होकि बीती शुक्रवार को स्टेट मुख्यालय द्वारा जिला सेहत विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की मात्र 2600 डोज उपलब्ध करवाई गई थी। इसमें से अलग-अलग सरकारी सेंटरों और वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण के लिए 100-100 डोज भेजी गई, जो सोमवार दोपहर तक खत्म हो गई। अब लोगों को वैक्सीनेशन सेटर से निराश लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही सोमवार तक जिले में कुल 310582 लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी