जिले में कोरोना के छह मरीज मिले, नौ हुए ठीक

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित छह नए मरीज मिले हैं जबकि नौ कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:41 PM (IST)
जिले में कोरोना के छह मरीज मिले, नौ हुए ठीक
जिले में कोरोना के छह मरीज मिले, नौ हुए ठीक

जासं,बठिडा: बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित छह नए मरीज मिले हैं, जबकि नौ कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं राहत यह है कि शुक्रवार को जिले में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक कोरोना प्रभावित 1039 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस समय जिले में कुल 93 एक्टिव केस हैं। इनमें 77 करोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। जिले में कोविड-19 के अंतर्गत अब तक कुल 434694 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41480 पाजिटिव केस आए। इनमें 40348 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। लोग जागरूक हुए तो वैक्सीन की कमी ने लगाई अभियान पर ब्रेक कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण वैक्सीनेशन अभियान पर पूरी तरह ब्रेक लग गई है। जिले में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म है। इस कारण शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण प्रभावित रहा। सेहत विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी मुख्यालय से डिमांड के मुताबिक वैक्सीन का स्टाक जिले को नहीं मिल रहा है। नतीजतन शहर और ग्रामीण एरिया के एक-दो सेंटर को छोड़कर बाकी के केंद्र अस्थाई रूप से बंद रहे। वैक्सीनेशन की कमी के चलते जिला सेहत विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिले के 10 सेटरों पर सिर्फ 589 लोगों को ही टीका लगाया गया।

शुक्रवार को सिविल अस्पताल बठिडा के जीएनएम स्कूल में बनाए गए सेंटर में महज 100 लोगों का टीकाकरण हुआ। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गई। इसके बाद वहां वैक्सीन खत्म होने के पोस्टर तक लगा दिए गए, जिस कारण लोगों को मायूस लौटना पड़ा। उन्हें इसका भी आश्वासन नहीं मिला कि शनिवार को टीकाकरण होगा या नहीं। इस कारण वहां कर्मचारियों और लोगों में बहस भी हुई।

chat bot
आपका साथी