लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से नहीं हुई कोई मौत : डीसी

लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:58 PM (IST)
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से नहीं हुई कोई मौत : डीसी
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से नहीं हुई कोई मौत : डीसी

जासं,बठिडा: डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बीते 24 घंटों दौरान छह नए केस मिले हैं, जबकि 16 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं।

डीसी ने बताया कि अब तक कोरोना प्रभावित 1039 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस समय जिले में कुल 82 एक्टिव केस हैं, जिसमें 67 करोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। डीसी ने बताया कि जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 436068 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41485 पाजिटिव केस आए, जबकि 40364 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। देर रात को वैक्सीन, 2746 का टीकाकरण पूर्व दो दिनों से कोरोना वैक्सीन के संकट से जूझ रहे सेहत विभाग बठिडा को कुछ राहत मिली है। शुक्रवार देर रात को बठिडा के पास करीब सात हजार डोज कोविडशील्ड वैक्सीन पहुंची। इसके बाद सेहत विभाग ने शनिवार को सरकारी टीकाकरण सेंटरों के अलावा शहर में एक दर्जन से ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप शुरू किए। हालांकि, वैक्सीन का स्टाक काफी कम होने के चलते सेहत विभाग की तरफ से सभी टीकाकरण सेंटरों के अलावा कैंपों में 150 से लेकर 200 डोज दी गई, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का टीकाकरण किया जा सके। शनिवार को ज्यादातरह सेंटरों पर दूसरी डोज के लोगों को पहल दी गई, ताकि जिन लोगों का दूसरी डोज का समय पूरा हो चुका है, उनकी वैक्सीनेशन कर उनका टीकाकरण पूरा किया जा सके। शनिवार को भी टीकाकरण सेंटरों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही, लेकिन सभी जगह पर समिति डोज होने के कारण ज्यादातरह लोगों को बिना टीकाकरण करवाएं वापस लौटना पड़ा। सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरों के अलावा वैक्सीनेशन कैंपों में 2746 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें 2655 सरकारी और 91 प्राइवेट में हुआ। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 309841 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें 18 से44 साल के 82071, 45 से 59 साल 58505, 60 साल से ऊपर35855, हेल्थ वर्कर 16136 और फ्रंट लाइन वर्कर 58640 शामिल है।

chat bot
आपका साथी