व्यापारी के घर को आग लगाने और फायरिग करने के मामले में छह गिरफ्तार

राजिदर कुमार मंगला के घर को आग लगाने और फायरिग करने के मामले में पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:41 PM (IST)
व्यापारी के घर को आग लगाने और फायरिग करने के मामले में छह गिरफ्तार
व्यापारी के घर को आग लगाने और फायरिग करने के मामले में छह गिरफ्तार

जासं,बठिडा: गत पांच सितंबर की रात मंगलम फ्लैक्स के मालिक माडल टाउन फेस 4-5 के निवासी राजिदर कुमार मंगला के घर को आग लगाने और फायरिग करने के मामले में पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें अपने ही चचेरे भाई की हत्या के मामले में केंद्रीय जेल में बंद लाली मौड़ को भी पुलिस ने इस मामले में नामजद किया है, जबकि मेयर के नजदीकी चिकी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बठिडा के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी परसराम नगर, रमनदीप सिंह उर्फ रमना निवासी प्रताप नगर, कमल चोपड़ा उर्फ गंजू निवासी आवा बस्ती व सुंदर लाल निवासी दुर्गा कालोनी भवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार रमनदीप सिंह ने मामले में नामजद आरोपित पंकज कुमार उर्फ चिकी, कमल चोपड़ा, सुंदर लाल व संदीप सिंह के साथ मिलकर रजिदर कुमार के घर की रेकी की और उसकी जानकारी रविदर सिंह उर्फ लाली मौड़ के साथ संपर्क किया। इसके बाद रविदर लाली ने पूरी जानकारी गोलडी बराड़ को दी। इसके अलावा रमनदीप व उसके साथियों ने रविदर लाली व गोलडी बराड़ के कहने पर वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को भी घर की रेकी करवाई। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर स्पेशल स्टाफ द्वारा अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामला का मास्टर माइंड जेल में बंद हत्यारोपी रविदर सिंह उर्फ लाली बराड़ है। रविदर सिंह उर्फ लाली बराड़ को स्पेशल स्टाफ प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लेकर गई, जहां ओकू (आर्गनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट) टीम की ओर से की गई पूछताछ में बताया था कि उसने जेल के भीतर से ही कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोलडी बराड़ से वाट्सएप काल व मेसेज से संपर्क कर राजिदर मंगला को फिरौती के लिए फोन करवाया था और धमकियां दिलाई थीं। इसके बाद उसने दो लोगों को भेजकर राजिदर मंगला के घर भेजकर इस वारदात को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी