बठिंडा में स्थिति हो रही गंभीर, 167 नए कोरोना संक्रमित मिले

जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक सप्ताह से हर रोज 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:51 PM (IST)
बठिंडा में स्थिति हो रही गंभीर, 167 नए कोरोना संक्रमित मिले
बठिंडा में स्थिति हो रही गंभीर, 167 नए कोरोना संक्रमित मिले

जासं, बठिडा : जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक सप्ताह से हर रोज 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। रविवार को भी जिले में 167 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि राहत वाली बात यह रही कि रविवार को कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि पूर्व चार दिनों से लगातार हररोज दो से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही थी। इसके साथ ही रविवार को 80 मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1226 पर पहुंच गई, जबकि शनिवार को यह संख्या 1146 थी। मृतकों का आंकड़ा 255 है। रविवार को नए 167 मरीज मिलने के साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 11941 पर पहुंच गई है, जिसमें 10460 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 280 मरीज अनट्रेस हैं। यह लोग संक्रमित होने के बावजूद खुलेआम घूमकर कोरोना संक्रमण को और बढ़ा रहे हैं। सेहत विभाग के अधिकारी भी चितित हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिग और ट्रेसिग दोनों बढ़ाई गई हैं। अब तक जिले में 17 लाख 8301 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है।

वहीं कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के लिए लोगों में उत्साह है। इसके चलते हेल्थ वर्कर के मुकाबले फ्रंटलाइन वर्कर और आम लोग टीकाकरण के लिए सबसे ज्यादा आगे आ रहे हैं। 16 जनवरी से तीन चरणों में शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 30 हजार लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा टीकाकरण सीनियर सिटीजन ने करवाया है।

35 दिनों में 10 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन टीकाकरण करवा चुके हैं, वहीं 78 दिनों में भी हेल्थ वर्करों ने 11149 के मुकाबले 7191 ने टीका लगवाकर 65 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है, जबकि 8339 फ्रंट लाइन वर्करों में से 7535 वर्करों ने टीका लगवाकर 90.36 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया है।

chat bot
आपका साथी