कोरोना के डर को छोड़ बहनों ने बांधी भाइयों को राखी

कोरोना काल के बीच राखी का त्योहार पूरे जिले भर में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST)
कोरोना के डर को छोड़ बहनों ने बांधी भाइयों को राखी
कोरोना के डर को छोड़ बहनों ने बांधी भाइयों को राखी

संस, बठिडा : कोरोना काल के बीच राखी का त्योहार पूरे जिले भर में मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखियां सजाई ओर उनका मुंह मीठा कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। छोटे भाइयों ने जहां अपनी बहनों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया वहीं उम्र में बड़े भाइयो ने अपनी छोटी बहनों के सिर पर स्नेह से आशीर्वाद भरा हाथ रख कर उनके लिए जीवन की हर खुशी की कामना की। कई बहनें राखी के दिन खास तौर पर अपने मायके पहुंची और भाइयों को राखी बांधी। कोरोना काल के दौरान जिन बहनों ने राखी नहीं बांधी उन्होंने ऑनलाइन फेसबुक, वाट्सएप के जरिए राखी की पुरानी फोटो डालकर अपने भाई को बधाई दी। मिठाइयों व गिफ्ट की दुकानों पर रही रौनक

शहर में दिन भर मिठाई की दुकानों पर रौनक रही। बहनें राखी के दिन के लिए अपने भाइयों के लिए मिठाई खरीदती नजर आई। बर्फी, रसगुल्ले की अलग-अलग वैरायटी की दिन भर खूब डिमांड रही। वहीं चाकलेट भी खूब बिकी। भाइयों द्वारा अपनी लाडली बहनों के लिए जमकर गिफ्ट खरीदे गए। टैडीबियर की खूब सेल हुई। वहीं कार्ड गैलरी मे लोग रक्षाबंधन के दिन का कार्ड खरीदते हुए नजर आए। दुकानों पर भी रक्षाबंधन को देखते हुए भाई बहनों को स्नेह का संदेश देते हुए आकर्षक कार्ड दुकानों में सजे थे। कुल मिलाकर रक्षा बंधन पर पूरा जश्न का माहौल रहा। कैदियों को हुई निराशा

कोरोना वायरस के चलते पहली बार जेल में बंद हवालातियों व कैदियों को उनकी बहने राखी नहीं बांध पाई, लेकिन एडीपी की जेल के आदेशों पर बठिडा जेल प्रशासन की तरफ से हवालातियों व कैदियों की बहनों द्वारा भेजी गई राखियों को लेकर उन्हें दी गई। इस कार्य के लिए दोपहर 12 बजे तक जेल के बहर के एक काउंटर भी लगया गया। जहां पर राखियां जमा की गई। इसके बाद उन्हें सैनिटाइज करने के बाद लिफाफे में पैक कर कैदियों तक पहुंचाया गया। इस दौरान कैदियों के बैठने व खाने-पीने का प्रबंध भी जेल प्रशासन की तरफ से किया गया।

chat bot
आपका साथी