पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की नई भर्ती की घोषणा पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिक्षा विभाग में हजारों पद भरने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:00 PM (IST)
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की नई भर्ती की घोषणा पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की नई भर्ती की घोषणा पर उठाए सवाल

जागरण संवाददाता, बठिडा: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिक्षा विभाग में हजारों पद भरने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने सवाल उठाए हैं। वहीं सलाह दी है कि ऐलान वाले मुख्यमंत्री साहब पहले वाली भर्ती प्रक्रिया पूरी करो, जो पहले ही सवालों के घेरे में है और सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठा रही है। नई भर्ती के ऐलान से लोग गुमराह नहीं होंगे। पूर्व विधायक ने शहर निवासियों को मिलने के लिए पहुंचे हुए थे।

सिगला ने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस विभाग में सिपाही, हवलदार, सब इंस्पेक्टर, सीआइडी विभाग समेत विभिन्न विगों में हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें अनुसूचित जातियों, बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों से 600 रुपये व जनरल कैटागरी के उम्मीदवारों से 1200 रुपये प्रति उम्मीदवार फीस भी वसूली गई, परंतु वह भर्ती प्रक्रिया आज भी पूरी नहीं हुई। इस कारण उम्मीदवारों द्वारा सरकार की बुरी कारगुजारी पर रोष जताया जा रहा है। यहां तक कि शिक्षा विभाग का बुरा हाल है। अध्यापक सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं व सरकार उनको रोजगार देने के बजाय पीट रही है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा, परंतु मुख्यमंत्री साहब धड़ा-धड़ ऐलान कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के यह भी ध्यान में लाया कि उन्होंने ऐलान किया था कि रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को का अतिरिक्त समय रद किया जाता है व 30 नवंबर को कर्मचारी रिटायर्ड किए जाएंगे, परंतु वह ऐलान भी पूरा नहीं हुआ और अतिरिक्त समय प्राप्त कर्मचारी आज भी रिटायर्ड नहीं किए गए। कहा, खाली खजाने वाले मंत्री का खजाना अब कैसे भर गया? सिगला ने पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की कारगुजारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खाली खजाने वाले खजाना मंत्री आज नई भर्ती के लिए करोड़ों रुपये कहां से लाएंगे? फिर साढ़े चार साल लोगों को खजाना खाली होने की दुहाई डाल कर गुमराह क्यों किया। क्या यह पंजाब निवासियों के साथ धोखा नहीं। पूर्व विधायक ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार आने पर सरकार की मुकम्मल भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी व हर विभाग में खाली पदों को भरकर नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा न कि ऐलान वाले मुख्यमंत्री और खाली खजाने वाले मंत्री की कारगुजारी की तरह लोगों को गुमराह किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी