रोड जालियां साफ करने के तुरंत बाद नहीं उठाई जा रही सिल्ट

वैसे ऐसा यह पहली बार नहीं हो रहा है हर साल ही ऐसा होता है। मानसून का मौसम शुरू होने से पहले नगर निगम की ओर से रोड जालियों की सफाई का काम शुरू करवाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:01 AM (IST)
रोड जालियां साफ करने के तुरंत बाद नहीं उठाई जा रही सिल्ट
रोड जालियां साफ करने के तुरंत बाद नहीं उठाई जा रही सिल्ट

सुभाष चंद्र, बठिडा : वैसे ऐसा यह पहली बार नहीं हो रहा है हर साल ही ऐसा होता है। मानसून का मौसम शुरू होने से पहले नगर निगम की ओर से रोड जालियों की सफाई का काम शुरू करवाया जाता है। लेकिन जालियों से सिल्ट निकाल कर वहीं छोड़ दी जाती है। कई दिन तक उसे उठाए न जाने के कारण इस दौरान ही बारिश आ जाती है और वह पूरी की पूरी सिल्ट फिर से रोड जाली के अंदर चली जाती है। रोड जालियों की सफाई पर खर्च किए गए लाखों रुपये भी मिट्टी हो जाते हैं और जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही इस बार होने की संभावना नजर आ रही है। रोड जालियों की सफाई के बाद निकाली गई सिल्ट को तुरंत नहीं उठाया जा रहा है। कई-कई दिन नहीं उठाई जा रही सिल्ट

नगर निगम की ओर से अब फिर से मानसून के मद्देनजर रोड जालियों की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। लेकिन रोड जालियों से निकाली जा रही सिल्ट को साथ की साथ नहीं उठाया जा पा रहा है। अजीत रोड पर चार दिन पहले रोड जालियों की सफाई की गई थी लेकिन निकाली गई सिल्ट शनिवार को भी रोड जालियों के पास ही पड़ी हुई मिली। आसमान पर हर रोज बादल छाए रहते हैं और बरसात की संभावना बनी रहती है। अगर बरसात आ गई तो यह पूरी की पूरी सिल्ट फिर से रोड जालियों में चली जाएगी और रोड पर पहले की तरह ही जलभराव हो जाएगा। अजीत रोड भी शहर के उन निचले क्षेत्रों में शुमार है, जहां पर जलभराव होता है। यह स्थिति अकेले अजीत रोड की नहीं है, लगभग सभी क्षेत्रों की है। जहां पर इस समय रोड जालियों की सफाई का कार्य चल रहा है। शहर में 30 हजार से अधिक रोड जालियां

शहर में 30 हजार से अधिक रोड जालियां हैं। इस बार 2500 रोड जालियों की सफाई सीवरेज बोर्ड के साथ कांट्रैक्ट के तहत काम कर रही त्रिवेणी इंजीनियरिग एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। शहर में कुल 10 जोन हैं। आठ जोनों की रोड जालियों की सफाई का काम निगम की ओर से अलग-अलग ठेकेदारों को दिया हुआ है। कुछ काम बताया जा रहा है कि सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों की ओर से भी किया जा रहा है। एक दूसरे पर डाल रहे हैं जिम्मेदारी

नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है। इस संबंध में कमिश्नर और डिप्टी मेयर से भी चर्चा हुई है। रविवार तक सिल्ट उठवा दी जाएगी। अजीत रोड का काम त्रिवेणी कंपनी के पास है। इसलिए सफाई के बाद सिल्ट भी उन्होंने ही उठानी है। जबकि त्रिवेणी कंपनी के डीजीएम वीबी शिवनागी ने कहा कि सिल्ट उठाने की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसे उठाने की जिम्मेदारी निगम की है।

chat bot
आपका साथी