मरीजों का कर रहे हैं मुफ्त में उपचार

मंदिर में श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल खोला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:15 AM (IST)
मरीजों का कर रहे हैं मुफ्त में उपचार
मरीजों का कर रहे हैं मुफ्त में उपचार

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : श्री छिन्नमस्तिका धाम, माता चितपूर्णी मंदिर भुच्चो कैंचियां के प्रबंधकों ने मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ मंदिर में श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल खोला है। यह अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पवन बांसल और मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका ने बताया कि हर सप्ताह अस्पताल में कैंप लगाकर डा. स्वतंत्र गुप्ता द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवा दी जा रही है। हर कैंप के दौरान चुने गए मरीजों के आंखों के मुफ्त आपरेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को अस्पताल में लगाए कैप के दौरान 65 मरीजों की आंखों की जांच की गई और आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटें दी गई। मरीजों को आंखों की संभाल करने संबंधी जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी