श्री गुरु जी लोक कल्याण समिति ने राहत केंद्र शुरू करने का लिया फैसला

श्री गुरु जी लोक कल्याण समिति द्वारा कोविड सहायता ग्रुप सदस्यों की बैठक शुक्रवार को गली नंबर तीन में डा. मेला राम रोड पर स्थित समिति के कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:16 PM (IST)
श्री गुरु जी लोक कल्याण समिति ने राहत केंद्र शुरू करने का लिया फैसला
श्री गुरु जी लोक कल्याण समिति ने राहत केंद्र शुरू करने का लिया फैसला

संस, बठिडा : श्री गुरु जी लोक कल्याण समिति द्वारा कोविड सहायता ग्रुप सदस्यों की बैठक शुक्रवार को गली नंबर तीन में डा. मेला राम रोड पर स्थित समिति के कार्यालय में हुई। इसमें कोरोना महामारी में आमजन को दी जा रही कोविड सहायता को गति प्रदान करते हुए सुचारु रूप से कैसे किया जाए के बारे में विचार किया। बैठक में कोरोना पीड़ितों के लिए बैड, आक्सीजन, रक्तदान, प्लाज्मा, भोजन व मुफ्त माहिर डा. की सलाह जैसी मूलभूत सेवाओं में सहायता के लिए टीमों का गठन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निश्शुल्क टीकाकरण कैंपों का आयोजन, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण, काढ़ा सेंटर व भाप सेंटर शुरू करने का फैसला लिया गया। गली नंबर तीन डा. मेला राम रोड पर स्थित समिति के कार्यालय में राहत सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर हेल्प लाइन नंबर 7717-5253-11 जारी किया गया। एमआर जिदल ने बताया कि सहायता केंद्र पर काढ़ा सुबह साढे छह से नौ बजे तक शाम व भाप सेवा नौ से 11 बजे तक उपलब्ध होगी ये सेवा पूर्णत निश्शुल्क होगी। इस दौरान राजेंद्र पांडे, कैलाश गर्ग प्रांत अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम, विजय कांसल प्रांत अध्यक्ष भारत विकास परिषद, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, केशव अरोरा विभाग प्रमुख अभविप, प्रो. रमेश चंद्र सचिव भारत विकास परिषद बठिडा, टेक चंद सिगला वित्त सचिव वनवासी कल्याण आश्रम बठिडा, जीसी गोयल जियो गीता, वरीश बहल ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी