चाइनीज डोर के खिलाफ जागरूक करेगी श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी

श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी चाइनीज डोर के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:42 PM (IST)
चाइनीज डोर के खिलाफ जागरूक करेगी श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी
चाइनीज डोर के खिलाफ जागरूक करेगी श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी

जागरण संवाददाता, बठिडा: श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी चाइनीज डोर के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। सोसोयटा ने जागरुकता पोस्टर बनाए हैं, जो दीवारों पर लगाए जाएंगे। संस्था अध्यक्ष आशीष बांसल ने कहा कि चाइनी डोर न सिर्फ पक्षियों के लिए बल्कि राह जाते लोगों के लिए भी हादसों का कारण बनती है। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसलिए लोग बच्चों को चाइनीज डोर न लेकर दें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अपील की कि चाइनीज डोर बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रण लिया जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित मैगसीपा हाल में नशे के खिलाफ सिखलाई प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डा. तेअवासप्रीत कौर ने बताया कि प्रोग्राम में 50 मास्टर वालंटियरों ने भाग लिया, जिन्होंने अधिक से अधिक लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करने का प्रण लिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्टेट कोआर्डिनेटर अवनीत कुमार और रेडक्रास के सचिव दर्शन कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहकर समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। एसएसडी कालेज में कराया सेहत जागरुकता कार्यक्रम एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में प्रोग्राम अधिकारी डा. ऊषा शर्मा व डा. सिमरजीत कौर की अगुआई में एनएसएस व रेड रिबन यूनिट की तरफ से सेहत जागरुकता प्रति सेमिनार करवाया गया। इस दौरान प्रवक्ता के तौर पर डा. राजिदरपाल सिंह मान पहुंचे, जिनका प्रिसिपल डा. परमिदर कौर तांघी व विट के प्रिसिपल डा. नीरू गर्ग ने स्वागत किया। डा. राजिदरपाल सिंह ने बताया कि शारीरिक तंदरुस्ती के साथ मानसिक तंदरुस्ती के लिए सुबह के समय शांत रहकर योग करना चाहिए। यहां कालेज प्रधान एडवोकेट संजय गोयल, सीनियर उपप्रधान प्रमोद माहेश्वरी, महासचिव चंद्र शेखर मित्तल, विट सचिव विकास गर्ग, बीएड सचिव सतीश अरोड़ा के अलावा लैब अटेंडेंट जसप्रीत सिंह व वरिदर कुमार और 150 के करीब एनएसएस वालंटियर भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी