मिड्डू मल स्ट्रीट में अब दुकानदार ग्राहकों को नहीं मारेंगे आवाजें

धोबी बाजार के पीछे स्थित मिड्डू मल स्ट्रीट में दुकानदार न तो अब ग्राहकों को आवाजें मारकर अपनी दुकान में आने के लिए मजबूर करेंगे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:42 PM (IST)
मिड्डू मल स्ट्रीट में अब दुकानदार ग्राहकों को नहीं मारेंगे आवाजें
मिड्डू मल स्ट्रीट में अब दुकानदार ग्राहकों को नहीं मारेंगे आवाजें

जासं, बठिडा : धोबी बाजार के पीछे स्थित मिड्डू मल स्ट्रीट में दुकानदार न तो अब ग्राहकों को आवाजें मारकर अपनी दुकान में आने के लिए मजबूर करेंगे और न ही कोई दुकानदार अपनी दुकान के आगे स्टैच्यू रखेगा। यह फैसला वीरवार को मिड्डू मल स्ट्रीट में स्थित वैष्णो मंदिर में हुई बैठक के दौरान लिया गया। एसोसिएशन के प्रधान साजन शर्मा ने बताया कि उनकी मार्केट के दुकानदारों ने कारिदे रखे हुए हैं। जोकि ग्राहकों को आवाजें मार मारकर अपनी दुकान में आने की मजबूर करते थे। उनकी इन आवाजों से ग्राहक दुविधा में फंस जाता था कि वह किस दुकान पर जाए। आखिरकार ग्राहक किसी भी दुकान में जाने के बजाय आगे निकल जाता था। इन आवाजों से उल्टा दुकानदारी प्रभावित होने लगी थी। इसी तरह संकरे से इस बाजार में बड़ी गिनती में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे स्टैच्यू रखे हुए थे। जोकि ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। साजन शर्मा ने कहा कि आखिरकार सात महीनों के बाद अब त्योहार के दिए आए हैं और सबको अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। इसलिए मिड्डू मल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में बैठक करके फैसला लिया गया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर स्टैच्यू नहीं रखेगा। इसी तरह किसी भी दुकानदार का कारिदा ग्राहकों को आवाज नहीं लगाएगा। इस दौरान हाथ खड़े करके सौगंध खाई गई। बैठक में सतीश अरोड़ा, परवेश गक्खड़, राजीव नागपाल, चंद्र प्रकाश, बिक्कर सिंह, तरसेम सिंह, भोला, विक्की ओंकार, नीटू गर्ग, राजन शर्मा, जीवन कुमार, टोना आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी