125 जरूरतमंद बच्चों को सामान बांटा
संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : आदर्श वेलफेयर सोसायटी ब¨ठडा के मिशन 5000 के तहत दानी सज्जनों के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल महमा सरजा में 125 बच्चों को बूट वितरित किए गए। सोसायटी के प्रधान मनीश पांधी ने बताया कि 2018 में शुरू किए गए इस मिशन के तहत अब तक 3600 के करीब बच्चों को बूट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में गांव के सरपंच, पंच सहित स्कूल स्टाफ और गांववासियों ने भरपूर सहयोग दिया। इस मौके बाबू ¨सह बराड़, पम्मा ¨सह, धीरा ¨सह, जगजीत वकील, मनीश पांधी, गुरदीप बराड़, करनवीर ¨सह आदि हाजिर थे।