शैलर मालिकों ने भुच्चो व मौड़ में बंद की धान की मिलिग

जिले के भुच्चो व मौड़ मंडी के शैलर मालिकों ने अपने शैलरों में धान की मिलिग न करवाने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:31 AM (IST)
शैलर मालिकों ने भुच्चो व मौड़ में बंद की धान की मिलिग
शैलर मालिकों ने भुच्चो व मौड़ में बंद की धान की मिलिग

जासं, बठिडा : सरकार के रिलीज आर्डर आने के बाद भी ट्रकों को रोकने के विरोध में बठिडा जिले के भुच्चो व मौड़ मंडी के शैलर मालिकों ने अपने शैलरों में धान की मिलिग न करवाने का ऐलान किया है। उनका आरोप है कि दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रकों को रोकने के साथ-साथ पंजाब के विभिन्न शहरों से आने वाले धान के ट्रकों को भी किसान यूनियनों की ओर से रोका जा रहा है। पंजाब के किसी भी शहर से आने वाले ट्रक के पास रिलीज आर्डर भी होता है। इस कारण शैलर मालिकों ने संघर्ष शुरू किया है। इस मामले में जिला प्रधान नारायण दास गर्ग का कहना है कि गुरदासपुर, तरनतारन और कपूरथला में धान की पैदावार ज्यादा होने के कारण वहां पर मिलिग के लिए जगह की काफी कमी है। इस कारण धान दूसरे जिलों में भेज दिया जाता है, जिसके चलते बठिडा में 22 शैलरों में लगभग 25 लाख धान की बोरी की मिलिग होती हैं। मगर दूसरे जिलों से आने वाले ट्रकों को रिलीज आर्डर होने के बाद भी रोका जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए अब भुच्चो व मौड़ मंडी में हड़ताल की गई है।

उनकी हड़ताल यह तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रशासन इसका कोई हल नहीं कर लेता। वहीं हड़ताल के कारण शैलरों में मिलिग का काम प्रभावित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी