50 गज से ऊपर मकान पर सीवरेज-पानी के बिल वसूलने की तैयारी

निगम ने भी 50 गज से अधिक के मकानों से बिल वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:25 PM (IST)
50 गज से ऊपर मकान पर सीवरेज-पानी के बिल वसूलने की तैयारी
50 गज से ऊपर मकान पर सीवरेज-पानी के बिल वसूलने की तैयारी

सुभाष चंद्र, बठिडा

राज्य के स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 125 तक के मकानों की सीवरेज-पानी के बिल की छूट खत्म कर 50 गज कर देने के बाद नगर निगम ने भी 50 गज से अधिक के मकानों से बिल वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम पिछले सालों से छह-छह माह के इकट्ठे बिल जारी करके इसकी वसूली करता रहा है, जिसमें जनवरी से जून तथा जुलाई से दिसंबर माह तक के बिल जारी होते रहे हैं, लेकिन निगम ने अब जनवरी से मार्च महीने तक का तीन महीने के सर्किल का पहला बिल जारी कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब नगर निगम ने तीन महीने का बिल जारी किया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अप्रैल महीने से 50 गज के ऊपर के सभी मकानों के बिल जारी किए जा सकें। बेशक यह बिल जून माह में जारी किया जाएगा, लेकिन इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद जगरूप सिंह गिल सहित कई पार्षद इसका विरोध कर रहें है। नगर निगम के इस समय करीब साढ़े 10 करोड़ रुपये सीवरेज और पानी के बिलों के वर्षों से उपभोक्ताओं की ओर बकाया खड़े हैं, लेकिन लोग पुराने बिल अदा नहीं कर रहे हैं। मार्च में जारी नोटिफिकेशन अप्रैल से लागू करने को कहा

राज्य सरकार ने बीते मार्च माह में नोटिफिकेशन जारी करके 125 के मकानों की सीवरेज-पानी के बिल की माफी खत्म कर दी है। यह माफी पिछले लंबे समय से चली आ रही थी। अब यह माफी सिर्फ 50 गज तक के मकानों को ही मिलेगी। इसमें भी केवल जरूरतमंद लोग ही शामिल होंगे। इसके अलावा अगर 50 गज का मकान डबल स्टोरी है तो उसको भी यह लाभ नहीं मिलेगा। केवल सिगल स्टोरी 50 गज के मकान को ही छूट मिलेगी। शहर में सीवरेज-पानी के कुल करीब 74 हजार कनेक्शन

महानगर में सीवरेज और पानी के कुल करीब 74 हजार कनेक्शन हैं। इसमें करीब 37 हजार सीवरेज और इतने ही पानी के कनेक्शन हैं। इसमें से लगभग 12 हजार कनेक्शन ऐसे हैं, जिनके मकान 125 गज के हैं। 125 गज तक के मकानों को पहले सीवरेज और पानी की सुविधा राज्य सरकार की ओर से बिलकुल मुफ्त थी। इसलिए निगम करीब 25 हजार पानी और सीवरेज कनेक्शनों की बिलिग ही करता है। निगम एक साल में करीब छह करोड़ रुपये के सीवरेज और पानी के बिल जारी करता था। लेकिन अब केवल 50 गज के मकानों को छोड़कर सभी मकान मालिकों को अप्रैल से लेकर जून माह तक के अगले महीने बिल जारी किए जाएंगे। हालांकि बिल की दरें अभी पुरानी ही हैं। जिसमें 250 गज के मकानों पर एक महीने का 105 रुपये सीवरेज और 105 रुपये पानी का बिल लागू है। दोनों का मिलाकर एक माह का 210 रुपये बिल बनता है।

chat bot
आपका साथी